‘Jagannath Rath Yatra 2025’ जानिए कब शुरू होगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा?

Jagannath Rath Yatra 2025: पौराणिक परंपराओ के अनुसार जग्गनाथ की यात्रा आषाढ़ महीने में निकाली जाती है। मान्यता है कि जो भक्त भगवान जग्गनाथ की रथ यात्रा में शामिल होता है, उसके जन्नो-जन्मांतर के पाप धुल जाते है। इसिलए देश और दुनिया भर से लाखों लोग भगवान जग्गनाथ की रथ यात्रा में शामिल होते है।

चलिए जानते है इस साल ये यात्रा कब निकाली जाएगी?

सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि जग्गनाथ रथ यात्रा की शुरुआत आषाढ़ महीने की द्वितीया तिथी से होती है और यात्रा का समापन दशमी तिथी को होता है। आपको बता दें कि यात्रा से पहले कई परंपराएं भी निभाई जाती है। यात्रा की शुरूआत सहस्त्रस्नान से होती है।

आपको बता दें कि इस साल जग्गनाथ रथ यात्रा 27 जून 2025 से शुरू होगी और 5 जुलाई को यात्रा का समापन होगा। मान्यता है कि इस रथ यात्रा में भगवान जग्गनाथ के दर्शन करने से भक्तो के समस्त संकट दूर हो जाते  है और जीवन के अंत में उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है।

ओडिशा के पूरी में निकलने वाली जग्गनाथ रथ यात्रा का भक्तो को बेसब्री से इंतजार रहता है। रथ यात्रा में तीन रथों पर भगवान जग्गनाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलभद्र विराजमान होते है।  यात्रा के दौरान भगवान नगर भ्रमण करने और भक्तो के हाल-चाल जानने के लिए मंदिर से बाहर निकलते है।

पौराणिक मान्यता है कि इस दौरान सात दिनो के लिए गुंडिचा मंदिर ही भगवान  जग्गनाथ का निवास होता है।मान्यताओ के अनुसार “एक बार आषाढ़ महीने में सुभद्रा ने भगवान जग्गनाथ से शहर देखने की इच्छा जताई। तब भगवान जग्गनाथ ने अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को रथ पर बैठाया और नगर भ्रमण करते हुए अपने मौसी के घर गुंडिचा मंदिर में निवास किया था।”