खाई ले बाहर निकाला शव – राजा रघुवंशी के रूप में हुई शिनाख्त, शिलांग में मौजूद भाई ने की पुष्टि

शहर को हिला देने वाली लाश की गुत्थी अब खुलने लगी है। शिलांग के एक सुदूर इलाके में खाई में मिली लाश की शिनाख्त हो चुकी है। मृतक की पहचान राजा रघुवंशी के रूप में हुई है, जिसकी पुष्टि उनके शिलांग में मौजूद भाई ने की है।

शिलांग एसपी ने इस सनसनीखेज खुलासे की जानकारी सीधे दिल्ली के डीसीपी राजेश त्रिपाठी को दी है। डीसीपी त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि “यह एक बेहद संवेदनशील मामला है। राजा रघुवंशी की गुमशुदगी को लेकर कई संदेह पहले से ही हमारे संज्ञान में थे। अब शव की पहचान होते ही अब यह मामला एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। शव का  पोस्टमार्टम शिलांग में ही किया जाएगा, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके। इस बात की भी पुष्टि की जा रही है कि राजा रघुवंशी की मौत दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई आपराधिक साजिश रची हुई है यह भी पुलिस अब खोज रही है।

राजा रघुवंशी की संदिग्ध मौत के साथ ही पत्नी सोनम की तलाश अब भी जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से सर्च ऑपरेशन में बाधा आ रही है। लेकिन पुलिस की टीमें हर संभव कोशिश कर रही हैं।
बताया जा रहा है कि हमारी टीमें सोनम की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। मौसम भले ही चुनौती बनकर सामने आया हो, लेकिन हम हर संभावना को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ा रहे हैं।” अब यह मामला केवल एक हादसा नहीं रहा, बल्कि एक बड़े रहस्य की ओर इशारा कर रहा है। पुलिस की जांच की सुई अब सोनम की तरफ मुड़ गई है। सोनम इस पूरी कहानी की चाबी है।