सोनकच्छ में पकड़ाया नकली नोट बनाने वाला गिरोह,– हाईटेक तरीके से छापे जा रहे थे नोट!  

मध्यप्रदेश में देवास जिले के सोनकच्छ में नकली नोट गिरोह पकड़ाया है। यह गिरोह हाईटेक तरीके से नोट छाप रहा था। पुलिस ने गिरोह से लगभग 15 लाख के नकली नोट बरामद किए है। बीएनपी पुलिस ने खेड़ाखजूरिया गांव में दबिश देकर इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो लैपटॉप, प्रिंटर और स्कैनिंग पेटी जैसी हाईटेक मशीनों की मदद से नकली नोट छाप रहा था।
नोट छापने की मशीन देख कर चौक गई पुलिस
पुलिस की छापेमारी के दौरान इनके पास से करीब 15.41 लाख रुपये के जाली नोट और उन्हें तैयार करने के पूरे उपकरण जब्त किए गए । यहीं गिरफ्तार आरोपियों में से चार देवास जिले के है। एक बुरहानपुर जिले का निवासी है। शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि ये आरोपी अब तक लाखों रुपये के नकली नोट बाजार में खपा चुके हैं। इस पूरे नेटवर्क का दायरा कई ज्यादा भी बड़ा हो सकता है।

बाइक सवार से पुछताछ में पकड़ाए आरोपी
विशेष जांच अभियान के दौरान पुलिस ने बाइक पर सवार दो युवकों को संदिग्ध हालत में पकड़ा। जिनसे तलाशी लेने पर उनके पास से 1.96 लाख रुपये नकली नोट बरामद हुए, जिसके बाद पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सचिन नागर और शुभम वर्मा बताए। पूछताछ की कड़ी में पुलिस को नकली नोट गिरोह से जुड़ी और भी चौंकाने वाली जानकारी मिली। मुख्य सरगना शक्ति सिंह चावड़ा निवासी ग्राम आगरोद, देवास को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने बताया कि सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस अब इस बात की गहन पड़ताल कर रही है कि नकली नोटों की यह खेप किन-किन बाजारों में खपाई गई है। इसके साथ ही इस गिरोह से जुड़े लोगो की भी तलाश कर रही है।