IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार अपने लंबे इंतजार को खत्म कर दिया। टीम ने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से शिकस्त देकर पहली बार टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। यह ऐतिहासिक जीत आरसीबी के प्रशंसकों के लिए बेहद खास रही।
फाइनल में पंजाब को करना पड़ा हार का सामना
अहमदाबाद में खेले गए निर्णायक मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर में केवल 184 रन ही बना सकी। इस हार के साथ पंजाब किंग्स को उपविजेता का संतोष करना पड़ा।
क्रुणाल पंड्या बने फाइनल के हीरो
फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के लिए आरसीबी के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और दो अहम विकेट झटके, जिससे पंजाब की रन गति पर ब्रेक लगा।
खिलाड़ियों पर बरसी पुरस्कारों की बारिश
बीसीसीआई ने विजेता से लेकर चौथे स्थान तक की टीमों को मोटी रकम से नवाजा। विजेता आरसीबी को 20 करोड़ रुपए मिले, जबकि उपविजेता पंजाब किंग्स को 12.5 करोड़। तीसरे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ और चौथे नंबर की गुजरात टाइटन्स को 6.5 करोड़ की इनामी राशि मिली।
व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को मिले खास अवॉर्ड
सीजन के बेहतरीन खिलाड़ियों को विभिन्न कैटेगरी में सम्मानित किया गया। साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप के साथ “इमर्जिंग प्लेयर” और “अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर” जैसे खिताब अपने नाम किए। उन्हें कुल मिलाकर 30 लाख रुपए और ट्रॉफी मिली।
गेंदबाजों में चमके प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज
पर्पल कैप के विजेता रहे प्रसिद्ध कृष्णा को 10 लाख रुपए का पुरस्कार मिला, जबकि सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले मोहम्मद सिराज को भी समान राशि से नवाजा गया।
छक्कों और चौकों के भी रहे सुपरस्टार्स
निकोलस पूरन ने 40 छक्कों के साथ सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाए, वहीं साई सुदर्शन ने 88 चौकों की बदौलत ये खिताब भी अपने नाम किया। दोनों को 10-10 लाख रुपए की इनाम राशि मिली।
अन्य पुरस्कार और सम्मान
कमिंदु मेंडिस को “कैच ऑफ द सीजन” के लिए 10 लाख रुपए मिले। “फेयर प्ले अवॉर्ड” चेन्नई सुपर किंग्स को दिया गया, जबकि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को “बेस्ट पिच और ग्राउंड अवॉर्ड” के लिए 50 लाख रुपए मिले।
सुपर स्ट्राइकर बने वैभव सूर्यवंशी
स्ट्राइक रेट के मामले में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले वैभव सूर्यवंशी को “सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन” घोषित किया गया। उन्हें एक टाटा कर्व कार के रूप में इनाम मिला।