भोपाल में बुधवार, 4 जून को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिव्यांगजनों को एक महत्वपूर्ण तोहफा दिया। उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए आरक्षण में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। यह ऐलान उन्होंने एक विशेष कार्यक्रम के दौरान किया, जिसमें नियुक्ति पत्रों का वितरण भी किया गया।
सीएम बोले – हर संभव सहायता देने को तत्पर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने इसे ईश्वर की विशेष रचना बताया और कहा कि समाज के इन सदस्यों को सशक्त बनाना हम सभी की ज़िम्मेदारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उन्हें हर प्रकार से सहयोग दिया जाएगा।
सुविधाओं का वितरण, ट्रायसिकल और मोटर साइकिलें भी दी गईं
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों को नियुक्ति पत्रों के साथ-साथ मोटराइज्ड ट्रायसिकल, विशेष साइकिलें और अन्य जरूरी सुविधाएं भी सौंपी गईं। यह आयोजन पंडित खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया था।
दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का आरंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान मंच पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना था।