नि:शुल्क घुटना प्रत्यारोपण शिविर 8 जून को, 261 रजिस्ट्रेशन, गिनीज़ बुक में दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी

इंदौर। शहर में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने जा रहा है। स्वर्णिम फाउंडेशन, आरोग्य भारती मालवा प्रांत, श्री साईंबाबा मंदिर संस्थान छत्रीबाग तथा नीमा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क घुटना प्रत्यारोपण शिविर के अंतर्गत 261 मरीज़ों का पंजीयन पूर्ण हो चुका है। अब इन मरीज़ों की सर्जरी 8 जून 2025 से क्रमश: प्रारंभ की जाएगी।

स्वर्णिम फाउंडेशन के संस्थापक श्री वीरेंद्र कुमार जैन एवं आरोग्य भारती मालवा के डॉ. प्रमोद पी. नीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का उद्घाटन नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश कुमार वैश्य एवं गौशालाओं के विकास हेतु समर्पित स्वामी अच्युतानंद महाराज के करकमलों से होगा।

शिविर स्थल पर सभी चयनित मरीज़ों की मेडिकल जांच की प्रक्रिया प्रातः 8 बजे से शुरू होगी।
यह जानकारी सांईबाबा संस्थान के श्री सुनील कुमार जैन एवं श्री विवेक जैन ने दी।

🔹 विश्व कीर्तिमान की ओर एक कदम:
261 मरीज़ों की इस विशाल संख्या एवं व्यापक आयोजन को लेकर आयोजकों ने गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने हेतु प्रस्ताव भेजा है। यदि यह रिकॉर्ड दर्ज होता है तो इंदौर चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में विश्व मानचित्र पर विशेष स्थान बनाएगा।

🔹 सामाजिक सेवा की मिसाल:

आपको बता दें कि यह शिविर उन असहाय एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर मरीज़ों के लिए एक वरदान सिद्ध होगा, जो महंगे उपचार के चलते ऑपरेशन नहीं करा पाते। आयोजकों का मानना है कि यह प्रयास न केवल शारीरिक राहत देगा, बल्कि समाज में नई प्रेरणा का संचार करेगा।