Viral Video: ऋषिकेश को भारत का एडवेंचर कैपिटल कहा जाता है, जहां हर साल हजारों लोग बंजी जंपिंग, रिवर राफ्टिंग और ट्रेकिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का रोमांच लेने पहुंचते हैं. लेकिन इनमें सबसे ज्यादा साहस की ज़रूरत होती है बंजी जंपिंग के लिए. जहां आपको कई फीट ऊंचाई से एक रस्सी के सहारे छलांग लगानी होती है. सोच कर ही रोंगटे खड़े हो जाएं, लेकिन अगर डर के आगे जीत चाहिए तो साहस भी उतना ही बड़ा होना चाहिए.
इन दिनों सोशल मीडिया पर ऋषिकेश का एक ऐसा ही बंजी जंपिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ऊंचाई देखकर डर जाती है और छलांग लगाने से इनकार कर देती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की बहुत घबराई हुई है और बार-बार स्टाफ से कहती है. “थोड़ा रुकिए, मैं नहीं कर सकती.” उसकी आंखों में डर साफ नजर आता है और शरीर कांपने लगता है.
बंजी जंपिंग से कांप रही थी लड़की
लेकिन इस दौरान वहां मौजूद एक स्टाफ मेंबर जो करता है, उसने लाखों दिल जीत लिए हैं. वो किसी मोटिवेशनल स्पीकर की तरह न लड़की पर दबाव डालता है और न ही उसे डराता है. बल्कि बेहद शांत लहजे में धीरे-धीरे समझाता है. वो कहता है, “नीचे मत देखो मैम, ऊपर देखो… आज आपकी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन होने वाला है… बस चलिए मैम… बस एक कदम…” उसकी बातों में ऐसा भरोसा और अपनापन था कि लड़की धीरे-धीरे तैयार हो जाती है. जब काउंटडाउन होता है, तो वो गहरी सांस लेकर आखिरकार छलांग लगा देती है। छलांग के बाद आसपास मौजूद लोग तालियों से उसका स्वागत करते हैं और उसके चेहरे पर डर की जगह जीत की मुस्कान दिखाई देती है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @adventurewithnaveen नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे 3.8 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोग कमेंट करके स्टाफ की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई तू मुझे NEET के पहले मिलना था.” दूसरे ने लिखा, “तेरे आगे तो बड़े-बड़े मोटिवेशनल स्पीकर फेल हैं.”