सरसई थाना प्रभारी आकाश संसिया की कार्यवाही।
आशुतोष मिश्रा/दतिया- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया कमल मौर्य व एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में सरसई पुलिस द्वारा आरोपी रामनिवास उर्फ मोंटू परिहार पुत्र शंकरदयाल परिहार उम्र 35 साल निवासी ग्राम मुरिया थाना सरसई के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का कट्टा एवं 315 बोर का जिंदा राउंड तथा एक 315 बोर का खाली खोखा, व दो जेरी केनो में कुल 60 लीटर अवैध देशी शराब व एक हीरो हौंडा सीडी डॉन मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त की गयी
आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट तथा आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। दरअसल दिनांक 10/03/22 को मुखबिर के जरिए सरसई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हीरो हौंडा सीडी डॉन मोटरसाइकिल से अवैध हथियार व अवैध शराब लिए मुरिया नहर के रास्ते भांडेर तरफ जा रहा है।
सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सरसई पुलिस ने आरोपी रामनिवास उर्फ मोंटू परिहार पुत्र शंकरदयाल परिहार उम्र 35 साल निवासी ग्राम मुरिया थाना सरसई को मुरिया नहर की पुलिया के पास से पकड़ कर आरोपी के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का कट्टा एवं 315 बोर का जिंदा राउंड तथा एक 315 बोर का खाली खोखा, व दो जरीकेनो में कुल 60 लीटर अवैध देशी शराब व एक हीरो हौंडा सीडी डॉन मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरसई उप निरीक्षक आकाश संसिया, प्रधान आरक्षक सुनील दुबे, आरक्षक मुकेश, आरक्षक दीपक यादव आरक्षक कुलदीप यादव, सैनिक दयाराम की सराहनीय भूमिका रही।