World Brain Tumor Day : समय पर जांच और इलाज से मिल रही जिंदगी

हर साल 8 जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाया जाता है ताकि लोगों में इस गंभीर बीमारी को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा सके। मेडिकल हब बन चुका इंदौर अब ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज भी आधुनिक तकनीकों की मदद से कर पा रहा है। मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. रजनीश कछारा के अनुसार, अब शहर ही नहीं बल्कि छोटे जिलों में भी ब्रेन ट्यूमर की जांच की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है, जिससे इसके मरीजों की संख्या भी सामने आ रही है।

डॉ. कछारा बताते हैं कि युवाओं में ब्रेन ट्यूमर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय है। इसका प्रमुख कारण बदलती जीवनशैली, खानपान में गड़बड़ी, तनाव और प्रदूषण माना जा रहा है। अच्छी बात यह है कि अब इंदौर जैसे शहरों में ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी सफलतापूर्वक की जा रही है और मरीजों को राहत मिल रही है।

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण:

  • बार-बार सिरदर्द होना, जो सुबह ज्यादा होता है
  • उल्टी आना, खासकर बिना किसी वजह के
  • नजर धुंधली होना या दो चीजें दिखाई देना
  • संतुलन बनाने में दिक्कत
  • याददाश्त कमजोर होना
  • दौरे (फिट आना)
  • किसी अंग में कमजोरी या सुन्नपन

बचाव और सावधानी:

  • मोबाइल, लैपटॉप जैसे उपकरणों का सीमित उपयोग करें
  • हरे पत्तेदार सब्जियों और फलों का सेवन बढ़ाएं
  • प्रदूषण से बचाव करें, मास्क का उपयोग करें
  • समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराएं
  • सिरदर्द या अन्य लक्षणों को हल्के में न लें

डॉक्टर कछारा के अनुसार यदि शुरुआती स्टेज में बीमारी पकड़ में आ जाए तो सर्जरी और इलाज से मरीज पूरी तरह ठीक हो सकता है। इसलिए जागरूक रहें, लक्षणों को पहचानें और समय पर विशेषज्ञ से संपर्क करें।