MP Teacher Posting Update: मध्यप्रदेश के विभिन्न विभागों में जहां तबादले 10 जून तक निपटाए जा रहे हैं, वहीं स्कूल शिक्षा विभाग को कुछ और वक्त दिया गया है। विभाग में बड़ी संख्या में आवेदन आने के कारण ट्रांसफर प्रक्रिया में विलंब हुआ, जिसके चलते तारीख को 16 जून तक बढ़ा दिया गया है। यह निर्णय 2022 की तबादला नीति में शिथिलता बरतते हुए लिया गया है।
प्रभारी मंत्रियों को मिले तबादले के अधिकार, जिलेवार होगी कार्रवाई
राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि जिला संवर्ग के शिक्षकों के प्रशासनिक तबादले की जिम्मेदारी संबंधित जिले के प्रभारी मंत्रियों को सौंपी गई है। वहीं, जिला संवर्ग को छोड़ अन्य सभी संवर्गों के ट्रांसफर सीधे राज्य स्तर से ही होंगे। आदेश शिक्षा पोर्टल 3.0 के माध्यम से ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।
इन शिक्षकों का हो रहा स्थानांतरण
ट्रांसफर प्रक्रिया के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक, सहायक शिक्षक, विज्ञान विषय पढ़ाने वाले प्राथमिक और सहायक शिक्षक, प्रधानाध्यापक, लिपिक वर्ग और भृत्य संवर्ग के कर्मचारियों का तबादला किया जा रहा है। सभी वर्गों के ट्रांसफर प्रशासनिक आवश्यकताओं और रिक्त पदों के अनुसार किए जाएंगे।
इन स्कूलों में नहीं होंगे तबादले
विभाग ने स्पष्ट किया है कि उन शालाओं में कोई स्थानांतरण नहीं होगा, जहां छात्रों की संख्या 10 से कम है। इसके अलावा, वे शिक्षक जो 31 मई 2025 तक सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनका पारस्परिक (म्यूचुअल) ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।
तबादलों के लिए समय-सीमा निर्धारित
दिए गए कार्यक्रम के अनुसार, जिला स्तर पर प्राथमिक व सहायक शिक्षक, प्रधानाध्यापक, लिपिक और भृत्य के स्थानांतरण 16 जून तक पूरे किए जाएंगे। संबंधित प्रस्तावों को 14 जून तक पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य होगा। अंतिम ट्रांसफर आदेश भी 16 जून तक ऑनलाइन ही जारी होंगे।
प्रशासनिक तबादलों की प्रक्रिया में विशेष सतर्कता
प्रशासनिक ट्रांसफर करते समय विषयवार और संख्या के अनुसार संतुलन बनाए रखा जाएगा। किसी भी स्कूल को शिक्षकविहीन न छोड़ा जाए, इसके लिए आवश्यक है कि तबादले से पहले दूसरे शिक्षक की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही, जहां रिक्त पद उपलब्ध हैं, वहीं तबादला किया जाएगा।
कुछ वर्गों को तबादले से छूट
जिन कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति में एक वर्ष या उससे कम समय शेष है, उनका ट्रांसफर प्रशासनिक आधार पर नहीं किया जाएगा। वहीं, नए नियुक्त शिक्षकों का ट्रांसफर केवल सांदीपनि, उत्कृष्ट और मॉडल स्कूलों में ही किया जा सकेगा।
ऑनलाइन प्रक्रिया से ही होंगे सभी आदेश
राज्य स्तर से जिन शिक्षकों और अधिकारियों का पहले ही तबादला हो चुका है, उन्हें इस प्रक्रिया में दोबारा शामिल नहीं किया जाएगा। जिला संवर्ग को छोड़ शेष सभी संवर्गों के ट्रांसफर आदेश ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 16 जून तक जारी किए जाएंगे।