Life will be Happy– इंदौर में आयोजित नि:शुल्क घुटना प्रत्यारोपण शिविर ने एक नई मिसाल कायम की है। यह शिविर उन बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हो रहा है जो घुटने के दर्द से जूझ रहे थे। इस शिविर को आयोजित करने में स्वर्णिम फ़ाउंडेशन, आरोग्य भारती मालवा प्रांत, श्री सांईबाबा मंदिर संस्थान छत्रीबाग, और नीमा ट्रस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके बाद शिविर में 306 मरीजों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 216 का चयन किया गया।
स्वामी अच्युतानंद महाराज ने किया शुभारंभ
इस शिविर के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निगम कमिश्नर शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर रिंकेश कुमार वैश्य, और गौशालाओं के लिए सतत कार्य कर रहे स्वामी अच्युतानंद महाराज ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ. प्रमोद पी. नीमा, डॉ. लोकेश जोशी, विवेक शारदा जैन, वीरेंद्र कुमार जैन, रेखा जैन, और सुनील कुमार जैन मौजूद रहे।
डॉ. प्रमोद पी. नीमा की टीम करेगी सर्जरी
शिविर में 216 मरीजों का चयन किया गया। इससे पिछले शिविरों में 429 लोगों का नि:शुल्क घुटना प्रत्यारोपण किया जा चुका है। यहां पर विशेषज्ञों की टीम हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद पी. नीमा और उनकी टीम द्वारा सर्जरी की जा रही है। यहां कार्यक्रम में स्वामी अच्युतानंद महाराज ने कहा कि इस तरह की सर्जरी मानव सेवा के समान है, जो प्रभु सेवा के तुल्य है।
बुजूर्गों का जीवन होगा खुशहाल
अपर कलेक्टर रिंकेश कुमार वैश्य ने कहा कि घुटना प्रत्यारोपण से उनका जीवन खुशहाल हो जाएगा। मुख्य अतिथि शिवम वर्मा ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज को एक नई दिशा देता है। स्वर्णिम फ़ाउंडेशन के संस्थापक वीरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि यह उनका पाँचवाँ कैंप है, जिसमें 306 मरीज आए थे, जिनमें से 216 का चयन किया गया। इससे पहले 429 नि:शुल्क घुटना प्रत्यारोपण किए जा चुके हैं।