धार जिले के आदिवासी अंचल के छोटे से गांव बकानखेड़ा में रविवार को एक विशेष आयोजन में विद्यार्थियों को ‘मोदी कॉपी’ वितरित की गई। यह कॉपी केवल एक लेखन सामग्री नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक जीवन, विचारों और शिक्षण दृष्टिकोण से विद्यार्थियों को जोड़ने का एक अनूठा प्रयास है। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी, पूर्व पार्षद और मोदी कॉपी वितरण के सूत्रधार दीपक जैन ‘टीनू’ विशेष रूप से उपस्थित रहे।
दीपक जैन ने ग्राम बकानखेड़ा के आयोजन में स्वयं विद्यार्थियों को ‘मोदी कॉपी’ भेंट की और उन्हें इसके उद्देश्य और महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा और प्रेरणा के उद्देश्य से बनाई गई मोदी कॉपी का सतत् वितरण गत 5 वर्षों से निरंतर जारी है।
यह कॉपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़ी प्रेरक घटनाओं, ‘मन की बात’ और ‘परीक्षा पे चर्चा’ जैसे लोकप्रिय कार्यक्रमों के प्रमुख अंशों के साथ तैयार की गई है। इसमें विद्यार्थियों के लिए तनाव प्रबंधन, आत्मविश्वास, समय अनुशासन और जीवन मूल्यों पर आधारित विचारों को सहज और आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के चेहरों पर उत्साह साफ नजर आ रहा था। कई विद्यार्थियों ने कहा कि उन्हें पहली बार किसी पुस्तक या कॉपी में प्रधानमंत्री के विचार पढ़ने को मिल रहे हैं। इससे उनमें पढ़ाई के साथ-साथ आत्मविकास का नया दृष्टिकोण विकसित हुआ है।
दीपक जैन ने बताया कि “मोदी कॉपी” एक अभिनव पहल है। कुल 180 पृष्ठ की इस मोदी कॉपी में लिखने के पृष्ठ के साथ ही 8 पृष्ठों पर विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक जीवन, विचारों और उनके विद्यार्थियों के लिए दिए गए उपयोगी संदेशों से परिचित कराना है। इस नए शिक्षा सत्र के प्रारंभ होने पर अलग अलग स्थानों और विद्यालयों में पुनः मोदी कॉपी का वितरण होगा।
दीपक जैन “टीनू” ने हाल ही में इंदौर प्रवास पर आए देश के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भी यह “मोदी कॉपी” भेंट की गई थी। प्रधान ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा था कि यह विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का बड़ा स्रोत बनेगी और उन्हें सकारात्मक सोच व राष्ट्र निर्माण के मार्ग पर अग्रसर करने में मददगार सिद्ध होगी।
बकानखेड़ा के सरपंच उमेश बड़ुकिया ने कहा कि यदि देशभर में इस तरह की पहल को संस्थागत रूप दिया जाए, तो यह नई पीढ़ी के व्यक्तित्व निर्माण में एक क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है। दीपक जैन ‘टीनू’ ने बताया कि आने वाले समय में विभिन्न जिलों के स्कूलों में “मोदी कॉपी” का वितरण अभियान और तेज किया जाएगा, जिससे अधिकाधिक छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री श्री मोदी के विचारों और जीवन दर्शन से प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कहा कि यह केवल एक लेखन सामग्री नहीं बल्कि विद्यार्थियों को वैचारिक और नैतिक रूप से समृद्ध बनाने का माध्यम है।
ग्राम बकानखेड़ा के इस आयोजन ने यह प्रमाणित किया कि सुदूर अंचलों में भी यदि सही दृष्टिकोण और सही साधन विद्यार्थियों तक पहुंचें, तो वे न केवल अपनी पढ़ाई में रुचि दिखाते हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के भाव से भी ओत-प्रोत हो उठते हैं। इस अवसर पर पूर्व सरपंच उमेश बड़ुकिया ,मनोज पटेल, कपिल चौधरी, अंकित रावल, केशव पंडित, नान सिंह बड़ुकिया, धनसिंह चंदेल, दशरथ सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।