Bihar : जेडीयू नेता संजय सिंह का प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप

Bihar : बिहार की राजनीति में एक नया झगड़ा सामने आया है। जेडीयू के नेता संजय सिंह ने प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रशांत किशोर जेडीयू में आए थे, तो उन्होंने नीतीश कुमार से उपमुख्यमंत्री बनने की बात की थी। लेकिन नीतीश कुमार ने यह मांग नहीं मानी। इसके बाद प्रशांत किशोर ने पार्टी से दूर होना शुरू किया और फिर अपनी नई पार्टी जन सुराज बनाकर चुनाव लड़ने की तैयारी करने लगे। प्रशांत किशोर जब जेडीयू में आए, तो नीतीश कुमार ने उन्हें बड़ा सम्मान दिया और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बनाया। अपने घर में रहने की जगह भी दी। लेकिन प्रशांत की मंशा कुछ और थी, जो पूरी नहीं हो सकी।

प्रशांत किशोर की बात को नीतीश कुमार ने मानने से किया इनकार

संजय सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार से डिप्टी सीएम बनने की मांग की थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। इससे नाराज होकर प्रशांत किशोर जेडीयू से दूर हो गए और अपनी पार्टी बना ली। अब वे नीतीश पर गलत आरोप लगा रहे हैं और जनता ने उन्हें नकार दिया।

जेडीयू में रहना अब जरूरी नहीं

प्रशांत किशोर की पार्टी के प्रवक्ता मनोज बैठा ने कहा कि जेडीयू निराश हो चुकी है और उसे पता है कि बिहार की जनता अब नीतीश कुमार को नहीं चाहती। जनता को बदलाव के लिए प्रशांत किशोर पर भरोसा है। वे विकास के लिए जेडीयू में आए थे, लेकिन नीतीश ने ध्यान नहीं दिया, इसलिए उन्होंने अपनी पार्टी बना ली।