सोनम रघुवंशी को मेघालय गृहमंत्री ने मुख्य आरोपी घोषित कर दिया है। इसके साथ ही चौथा आरोपी भी गिरफ्तार हो गया है।
मामला यूं है कि शिलांग में पति राजा रघुवंशी के साथ लापता हुई सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिल गई है। सोनम ने अपने भाई गोविंद को रात दो बजे वीडियो कॉल करके इसकी जानकारी दी। मेघालय पुलिस के अनुसार सोनम ने ही अपने पति राजा की हत्या करवाई है, इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक आरोपी की तलाश थी वह भी बीना से गिरफ्तार हो गया है। इस जांच में इंदौर पुलिस भी शामिल थी।
इधर सोनम द्वारा राजा की हत्या में शामिल होने की बात सामने आने पर राजा के परिवार ने उसके फोटो फाड़ दिए। उधर सोनम के पिता का कहना है कि मेघायल पुलिस उनकी बेटी को फंसा रही है। इस मामले की सीबीआई जांच होना चाहिए।