Dhanush: ‘तेरे इश्क में’ से लीक हुआ धनुष का नया लुक, फौजी अवतार में दिखे एक्टर

Dhanush: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनकी आगामी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का लीक हुआ लुक, जिसमें वे भारतीय वायुसेना के एक जांबाज अधिकारी के किरदार में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में धनुष का नया अवतार प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। उनकी यह तस्वीरें फिल्म के सेट से लीक हुई हैं, जिसमें वे छोटे बाल और तेजतर्रार मूंछों के साथ वायुसेना की वर्दी में दिख रहे हैं।

तेरे इश्क में’ और Dhanush का नया किरदार

‘तेरे इश्क में’ का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं, जिनके साथ धनुष ने पहले ‘रांझणा’ (2013) और ‘अतरंगी रे’ (2021) जैसी फिल्मों में काम किया है। यह फिल्म ‘रांझणा’ की भावनात्मक दुनिया से प्रेरित है, लेकिन निर्देशक ने स्पष्ट किया है कि यह इसका सीक्वल नहीं है। फिल्म में धनुष का किरदार ‘शंकर गुर्रुक्कल’ नाम का है, जबकि उनकी सह-कलाकार कृति सैनन ‘मुक्ति’ की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की कहानी को अभी गोपनीय रखा गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक ट्रैजिक प्रेम कहानी होगी, जिसमें धनुष का किरदार भावनात्मक और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण होगा।

वायरल तस्वीरों ने बढ़ाई उत्सुकता

पहले लीक हुए लुक में वे लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आए थे, जो उनके किरदार के शुरुआती चरण को दर्शाता था। वहीं, अब वायुसेना की वर्दी में उनका कड़ा और अनुशासित रूप प्रशंसकों को हैरान कर रहा है। एक तस्वीर में धनुष को सेट पर गंभीर मुद्रा में देखा गया, जिससे उनके किरदार की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है। प्रशंसकों का कहना है कि धनुष का यह परिवर्तन उनकी अभिनय क्षमता को एक नया आयाम देगा।

रिलीज और अन्य प्रोजेक्ट्स

‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म टी-सीरीज और कलर येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है, जिसे आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा ने प्रोड्यूस किया है। धनुष के लिए यह साल व्यस्त रहने वाला है, क्योंकि वे तेलुगु फिल्म ‘कुबेरा’, तमिल फिल्म ‘इडली कड़ई’ (जिसे वे खुद डायरेक्ट कर रहे हैं) में भी काम कर रहे हैं।