मनीष कश्यप : बिहार के मशहूर यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने पार्टी छोड़ दी है। शनिवार रात उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिए बीजेपी से इस्तीफे का ऐलान कर राजनीति में हलचल मचा दी। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मनीष के इस्तीफे ने एनडीए के सामने नई परेशानियां खड़ी कर दी हैं। मनीष ने 25 अप्रैल 2024 को दिल्ली में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की थी, लेकिन सिर्फ 13 महीने में ही वे बीजेपी से नाराज हो गए।
मनीष कश्यप ने फेसबुक लाइव में भावुक होकर कहा कि उन्होंने पूरी निष्ठा से बीजेपी के लिए काम किया, लेकिन पार्टी ने उनकी इज्जत नहीं बचाई। पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों द्वारा हुई मारपीट का जिक्र करते हुए उन्होंने पार्टी पर उदासीनता का आरोप लगाया और समर्थन न मिलने पर दुख जताया।
मनीष कश्यप ने इसी वजह से बीजेपी जॉइन की थी
मनीष कश्यप की बीजेपी से नजदीकी 2024 में तब बढ़ी जब वे तमिलनाडु में फर्जी वीडियो मामले में 9 महीने जेल में रहने के बाद बाहर आए। रिहाई के बाद मां की सलाह पर उन्होंने बीजेपी जॉइन की और निर्दलीय चुनाव न लड़कर पीएम मोदी के साथ काम करने की बात कही।
हाल की घटनाओं के कारण रिश्तों में दरार
मनीष कश्यप का बीजेपी के साथ सफर काफी विवादों से जुड़ा रहा। मार्च 2025 में फर्जी खबरों को लेकर एफआईआर हुई थी, लेकिन अब वे नए मंच से आवाज उठाएंगे
टीम पीके से जुड़ने की संभावना जताई जा रही है
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मनीष का इस्तीफा एनडीए को नुकसान पहुंचा सकता है। उनकी लोकप्रियता युवाओं में है और माना जा रहा है कि वे जन सुराज से जुड़ सकते हैं।