‘BJP को दिया ठेका’, चुनाव आयोग पर बिफरे संजय राउत, सुना दी खरी-खरी

संजय राउत : शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने सोमवार को चुनाव आयोग की आलोचना की। उन्होंने पूछा कि क्या चुनाव आयोग ने बीजेपी को अपने काम को सही साबित करने का ठेका दे दिया है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा और महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट का डेटा साझा करने के चुनाव आयोग के फैसले की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आयोग यह भी बताए कि यह डेटा डिजिटल और मशीन से पढ़े जाने वाले फॉर्मेट में कब दिया जाएगा।

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की यह बात उस समय आई जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को एक अखबार में लेख लिखकर राहुल गांधी के मैच फिक्सिंग और गड़बड़ी के आरोपों का जवाब दिया। फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया और जनता के फैसले का अपमान कर रहे हैं। वहीं, चुनाव आयोग ने भी राहुल गांधी के आरोपों को नकारते हुए कहा कि फैसले के खिलाफ बोलकर आयोग की छवि खराब करना गलत और बेबुनियाद है।

राउत ने पूछा – क्या चुनाव आयोग ने भाजपा को शक मिटाने की जिम्मेदारी दी है?

संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी ने सवाल चुनाव आयोग से किए हैं, भाजपा से नहीं। फिर फडणवीस जवाब क्यों दें? मुद्दा सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि पिछले दस सालों के चुनाव आयोग के काम का है।

राउत ने आरोप लगाया कि शिवसेना को तोड़ने में सहयोग किया गया

राउत ने कहा कि चुनाव आयोग ने जानबूझकर शिवसेना को तोड़ा और एनसीपी अजित पवार को दे दी, ये सब अमित शाह के दबाव में हुआ। आयोग भाजपा के लिए काम कर रहा है।