हम मोदी-शाह से नहीं डरते’, डीएमके सांसद ए. राजा का बयान से तमिलनाडु की राजनीति में खलबली

मोदी-शाह : डीएमके सांसद ए. राजा ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा कभी तमिलनाडु में मजबूत नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि यहां द्रविड़ विचारधारा है, जो भाजपा की सोच का जवाब देने में सक्षम है। रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने मदुरै में रैली की थी और डीएमके सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। शाह ने यह भी कहा था कि अगले चुनाव में भाजपा तमिलनाडु में सरकार बनाएगी।

तमिलनाडु में भाजपा का सपना अधूरा

सोमवार को चेन्नई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएमके सांसद ने अमित शाह के आरोपों को झूठा बताया और कहा कि उन्होंने डीएमके पर गलत बातें कहीं। सांसद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलकर सत्ता में आए, लेकिन उनके पास कोई साफ विचारधारा नहीं थी। हम मोदी और शाह से नहीं डरते क्योंकि वे भी आम लोग हैं। उनकी सोच हर जगह फैल रही है और वे कई जगह जीत रहे हैं, लेकिन तमिलनाडु में नहीं जीत सकते क्योंकि हमारे पास एक मजबूत द्रविड़ विचारधारा है, जो उनका सामना कर सकती है।

जाति जनगणना पर भी निशाना साधा

ए. राजा ने कहा कि जब तक यहां द्रविड़ विचारधारा मौजूद है, तब तक कोई भी तमिलनाडु में अपनी पकड़ नहीं बना सकता। हम दिल्ली, महाराष्ट्र या हरियाणा नहीं हैं। हम द्रविड़ पहचान वाले लोग हैं और भाजपा यहां सफल नहीं हो सकती। अमित शाह ने डीएमके सरकार पर 4600 करोड़ रुपये के खनन घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था। तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिनमें भाजपा, एआईएडीएमके के साथ मिलकर उतरेगी।
डीएमके सांसद ने जनगणना और क्षेत्र निर्धारण को लेकर भी केंद्र पर सवाल उठाए।