Shahrukh Khan के घर में काम करने वालों के लिए गौरी ने किराए पर लिया फ्लैट, हर महीने चुकानी होंगे लाखों रुपए

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार खबर उनके आलीशान बंगले ‘मन्नत’ से नहीं, बल्कि उनके घर में काम करने वाले स्टाफ के लिए किराए पर लिए गए एक फ्लैट को लेकर है। गौरी खान ने अपने स्टाफ की सुविधा के लिए मुंबई के खार वेस्ट इलाके में एक फ्लैट किराए पर लिया है, जिसका मासिक किराया 1.35 लाख रुपये है। यह कदम मन्नत में चल रहे रिनोवेशन कार्य के कारण उठाया गया है, जिसके चलते शाहरुख और उनका परिवार भी अस्थायी रूप से पाली हिल में किराए के डुप्लेक्स में शिफ्ट हो चुके हैं।

मन्नत में रिनोवेशन का कारण

Shahrukh Khan का प्रतिष्ठित बंगला ‘मन्नत’ मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित है और यह न केवल उनका घर, बल्कि प्रशंसकों के लिए एक टूरिस्ट स्पॉट भी है। हाल ही में खबर आई थी कि मन्नत में बड़े पैमाने पर रिनोवेशन कार्य शुरू होने वाला है। इसके लिए गौरी खान ने महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (CRZ) से नवंबर 2024 में मंजूरी ली थी। इस रिनोवेशन में मन्नत में दो अतिरिक्त मंजिलें जोड़ी जाएंगी, क्योंकि यह एक ग्रेड-3 हेरिटेज बिल्डिंग है। इस निर्माण कार्य के कारण शाहरुख और उनके परिवार को अस्थायी रूप से दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ा है।

स्टाफ के लिए खास इंतजाम

मन्नत में रहने वाले स्टाफ को भी रिनोवेशन के दौरान नई जगह की जरूरत थी। गौरी खान ने इस बात का ध्यान रखा कि उनके स्टाफ को उनके नए अस्थायी आवास के पास ही रहने की सुविधा मिले। इसके लिए उन्होंने खार वेस्ट की पंकज सोसाइटी में 725 वर्ग फीट का एक 2BHK फ्लैट किराए पर लिया है। यह फ्लैट शाहरुख और गौरी के किराए के डुप्लेक्स से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है। इस फ्लैट का मासिक किराया 1.35 लाख रुपये है, और इसके लिए 4.05 लाख रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा की गई है। यह लीज तीन साल के लिए साइन की गई है, जिसमें हर साल किराए में 5% की वृद्धि का प्रावधान है।