Deepika Padukone: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने पिता और बैडमिंटन के दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण के 70वें जन्मदिन के अवसर पर एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने ‘पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन’ (PSB) के तहत भारत के 18 शहरों में 75 नए कोचिंग सेंटर खोलने की योजना का ऐलान किया। यह पहल न केवल बैडमिंटन को हर वर्ग तक पहुंचाने का प्रयास है, बल्कि खेल के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, स्वास्थ्य और प्रेरणा को बढ़ावा देने का एक सशक्त कदम भी है।
Deepika Padukone: बैडमिंटन के प्रति जुनून
दीपिका पादुकोण, जो खुद एक राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं, इस खेल के प्रति अपनी गहरी लगाव को बार-बार व्यक्त करती रही हैं। उनके पिता प्रकाश पादुकोण, जो विश्व में नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं और ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय हैं, ने दीपिका को इस खेल से जोड़ा। दीपिका ने एक इमोशनल नोट में कहा, “मैंने बचपन में बैडमिंटन खेलते हुए अनुशासन, फोकस और शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझा। PSB के जरिए हम चाहते हैं कि यह खुशी और सीख हर किसी तक पहुंचे।”
‘पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन’ का विजन
‘पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन’ (PSB) की स्थापना दीपिका ने अपने पिता के मार्गदर्शन में की है। इस संस्थान का उद्देश्य बैडमिंटन को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देना और सभी उम्र के लोगों को इस खेल से जोड़ना है। PSB का लक्ष्य न केवल नए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देना है, बल्कि कोचों को प्रशिक्षित कर उन्हें करियर के अवसर प्रदान करना भी है। दीपिका ने बताया कि यह स्कूल बच्चों से लेकर नौकरीपेशा लोगों तक, सभी के लिए सुलभ और गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्रदान करेगा।
इस पहल के तहत पहले वर्ष में ही 18 शहरों, जैसे बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई, जयपुर, पुणे, नासिक, मैसूर, पानीपत, देहरादून, उदयपुर और सूरत में 75 से अधिक कोचिंग सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। PSB का लक्ष्य इस साल के अंत तक 100 सेंटर और अगले तीन वर्षों में 250 सेंटर तक विस्तार करने का है।