सोनम के प्रेमी राज कुशवाह की मां का दावा! पुलिस उसको फंसा रही….

Operation Honeymoon Updates : इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्याकांड को लेकर लगातार बड़े हैरान करने वाले खुलासे होते जा रहे है। राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ही पूरे हत्याकांड की मास्टरमाइंड निकली। पूरे देश में इस ‘ऑपरेशन हनीमून’ से सनसनी मच गई है।

हाल ही में राजा रघुवंशी के हत्याकांड का आरोपी यानी सोनम के प्रेमी राज कुशवाह की मां का एक बड़ा चौंकाने वाला बयान सामने आया है।  राज कुशवाह के मां ने बताया कि उनका बेटा मात्र 20 साल का है वह किसी का मर्डर नहीं कर सकता है, पुलिस झूठ बोल रही है।

राज अपने पिता की मौत के बाद से दिनभर कपड़े की दुकान पर काम करता था और रात को अखबार वाले के यहां चला जाता था। राज दूसरों की मदद करता था, वो मर्डर नहीं कर सकता।

प्रेमी की मां का दावा- बेटा मर्डर नहीं कर सकता

मेघालय के शिंलॉन्ग में राजा रघुवंशी की हत्या में राज कुशवाह की मां और बहन ने पुलिस के दावों को खारिज कर दिया। उन्होंने अपने बेटे और भाई को बिल्कुल निर्दोष बताया।

आपको बता दें कि मेघालय पुलिस ने मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी समेत चार आरोपियों को इस हत्याकांड में गिरफ्तार किया है। बता दें कि राज कुशवाह के परिजनों ने राज को निर्दोष बताते हुए उसके खिलाफ एक साजिश होना बताया।

सोनम रघुवंशी के कथित प्रेमी राज कुशवाह की मां ने कहा कि बेटे की तबीयत खराब थी उसे जबरन इस केस में फंसाया जा रहा है। वो सोनम के भाई के यहां काम करता था। इसलिए उसकी सोनम से बात होती थी लेकिन उनका कोई चक्कर नहीं था। मेरा बेटा मात्र 20 साल का है।