‘तुम होती कौन हो?’, जब इवेंट के दौरान दीया मिर्जा पर चीख पड़ी थीं Kareena Kapoor, जानें पूरा किस्सा

बॉलीवुड में सितारों के बीच दोस्ती और अनबन की कहानियां अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। ऐसा ही एक पुराना किस्सा है करीना कपूर खान और दीया मिर्जा का, जो साल 2003 में लखनऊ में आयोजित एक इवेंट के दौरान हुआ। इस घटना ने उस समय खूब चर्चा बटोरी थी, जब करीना ने दीया पर गुस्से में चिल्लाते हुए कहा था, “तुम होती कौन हो?” आइए, जानते हैं इस पूरे वाकये के बारे में, जिसे दीया ने एक इंटरव्यू में साझा किया था।

यह घटना 2000 के दशक की शुरुआत की है, जब सहारा ग्रुप ने लखनऊ में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया था। इस इवेंट में करीना कपूर, दीया मिर्जा, उर्मिला मातोंडकर और नम्रता शिरोडकर भी थीं। आयोजकों ने सभी अभिनेत्रियों के लिए एक ड्रेस कोड तय किया था, जिसमें उन्हें तिरंगे के साथ कॉटन की सलवार-कमीज पहननी थी। करीना ने इस ड्रेस कोड को फॉलो करने से इनकार कर दिया। उन्होंने इसके बजाय भारी गहनों के साथ एक शानदार घाघरा-चोली पहनने का फैसला किया। करीना का यह फैसला नम्रता शिरोडकर को नागवार गुजरा, क्योंकि वह चाहती थीं कि सभी अभिनेत्रियां इवेंट की यूनिफॉर्म थीम को फॉलो करें।

दीया मिर्जा पर क्यों भड़कीं Kareena Kapoor?

नम्रता की नाराजगी को देखते हुए दीया मिर्जा ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने नम्रता से कहा कि वह करीना के आउटफिट को लेकर बाहर चली जाएं, ताकि वे अकेले में इस मुद्दे पर बात कर सकें। दीया का इरादा था कि वह नम्रता और करीना के बीच तनाव को कम करें। लेकिन उनकी यह कोशिश उलटी पड़ गई। दीया के इस सुझाव पर करीना अचानक भड़क गईं। उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाते हुए दीया से कहा, “तुम होती कौन हो, नम्रता को सलाह देने वाली?” दीया इस गुस्से से इतनी आहत हुईं कि बिना कोई जवाब दिए वहां से चुपचाप निकल गईं। दीया ने कहा, “मैं हैरान थी और मुझे बहुत बुरा लगा।

Kareena Kapoor का व्यवहार बाद में हुआ सामान्य

दीया ने इस बारे में कहा, “मुझे लगता है कि करीना को शायद इस बात का अहसास ही नहीं था कि उनका व्यवहार कितना तर्कहीन और आक्रामक था। वह एक ऐसी शख्सियत हैं, जो अपने गुस्से को जल्दी भूलकर सामान्य व्यवहार करने लगती हैं।” इस घटना ने दीया को करीना के स्वभाव के बारे में एक नई समझ दी।