मोहल्ला खिरकापुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या बड़ापुरा में मिजिल्स – रूबेला (एमआर) उन्मूलन के लिए विशेष टीकाकरण पखवाड़ा की शुरुआत हो गई है,जो 24 मार्च तक चलेगा। सदर विधायक ने पखवाड़े का उदघाटन फीता काट कर किया। इस दौरान छूटे बच्चों को मिजिल्स-रूबेला के साथ अन्य जानलेवा बीमारियों से बचाव के टीके और पोलियो की खुराक दी गई।
सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने बताया कि दिसम्बर 2023 तक एमआर उन्मूलन एवं सभी वैक्सीन रोधी बीमारियों की रोकथाम के लिए शासन प्रतिबद्ध है। इसके अर्न्तगत पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को एमआर की दो डोज एवं अन्य ड्यू वैक्सीन दी जानी है। उन्होंने सभी से अपने बच्चों को टीका लगवाने की अपील की।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे एस बक्शी ने बताया कि जिले में खसरा-रूबेला के रोकथाम के लिए तीन माह का अभियान चलाया जा रहा है। विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के दो चरण पूरे हो चुके हैं।
तृतीय चरण सोमवार से आरंभ हो गया है, इसके तहत जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए सीएचसी, पीएचसी में एएनएम व आशा कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित किया गया है। इस विशेष टीकाकरण पखवाड़े को सफल बनाने के लिए 154 एएनएम, 455 आशा कार्यकर्ता, 499 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 89 सुपरवाईजर लगाए गए हैं। विकासखंड बिरधा में 14 टीम,, मडावरा में 18, बार में 24,जखौरा में 30, महरौनी में 26, तालबेहट में 24 टीमों का गठन किया गया है। टीकाकरण की उपलब्धि 95 प्रतिशत से अधिक सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
शहर के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश भारती ने बताया कि विशेष टीकाकरण पखवाडा के दौरान नियमित टीकाकरण के सत्र यथावत रखे गए हैं। नगर क्षेत्र में 12 टीमें गठित की गई हैं। इस तरह नगर में 96 वे सत्र आयोजित किए जाएंगे। यहां आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा अपडेट ड्यू लिस्ट के अनुसार बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण पखवाडे से पूर्व समस्त शहरी क्षेत्र मे सभी शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को सूचीबद्ध किया गया है। प्रतिदिन टीकाकरण स्थिति का आंकलन करते हुये छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण कराने का प्रयास किया जाएगा।
उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सौरभ सक्सेना ने बताया कि नियमित टीकाकरण बीमारियों से बचाव में पूरी तरह से प्रभावी है। खसरा और रूबेला को एमआर वैक्सीन की दो खुराकों से नियंत्रित किया जा सकता है। दूर-दराज वाले क्षेत्र, असेवित क्षेत्र, हाई रिस्क एरिया, कम कवरेज वाले क्षेत्र, माइग्रेटरी, मलिन बस्तियों के लाभार्थी, जो नियमित टीकाकरण के नियोजित सत्र पर टीकाकरण कराने नही आते हैं, को विशेष टीकाकरण अभियान के माइक्रोप्लान में शामिल कर लक्षित लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसके लिए जिले में सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ अमित तिवारी, यूनिसेफ से अर्पिता गुप्ता, डब्ल्यूएचओ से डॉ सुमित, विद्यालय प्रधानाध्यापक, बाल विकास परियोजना नगर की सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे।
इतने है परिवार और बच्चे
जिले में 1.02 लाख परिवार है और शून्य से पांच साल के 90907 बच्चे हैं। इनमें 15666 लाभार्थी बच्चों को विभिन्न बीमारियों से संबंधित टीके लगाए जाएंगे
इतने सत्र होंगे आयोजित
विकासखंड बिरधा में 71 सेशन, मडावरा में 72 सेशन, बार में 70 सेशन,जखौरा में 63, महरौनी में 57, तालबेहट में 108 सेशन, नगर में 96 सत्र आयोजित किए जाएंगे