IPL : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने हाल ही में अहमदाबाद में पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ट्रॉफी जीती। लेकिन इस जीत की खुशी के बीच ही खबरें उड़ीं कि RCB बिकने जा रही है। हालांकि, टीम के मालिक डियागियो इंडिया, जो ब्रिटेन की कंपनी डियागियो Plc का भारतीय हिस्सा है, ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को बताया कि ये खबरें सिर्फ अटकलें हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है।
बिक्री की अफवाहें और डियागियो का जवाब
कुछ दिन पहले एक विदेशी मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि डियागियो अपनी भारतीय इकाई यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के जरिए RCB को पूरी तरह या आंशिक रूप से बेचने की योजना बना रही है। इस रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी टीम की कीमत करीब 2 बिलियन डॉलर (लगभग 16,800 करोड़ रुपये) तक आंक सकती है। इस खबर के बाद यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर की कीमत में मंगलवार सुबह मुंबई स्टॉक मार्केट में 3.3% तक की बढ़ोतरी हुई और यह पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
लेकिन डियागियो ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए BSE को एक पत्र लिखा। कंपनी की सचिव मितल सांघवी ने कहा, “ये मीडिया रिपोर्ट्स पूरी तरह से कयासों पर आधारित हैं। कंपनी ऐसी किसी बिक्री की चर्चा नहीं कर रही है।” इस बयान के साथ डियागियो ने साफ कर दिया कि RCB उनके पास ही रहेगी।
IPL में शराब और तंबाकू ब्रांड्स पर बढ़ता दबाव
RCB को लेकर ये चर्चाएं तब सामने आईं, जब भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय IPL में शराब और तंबाकू ब्रांड्स के प्रचार पर रोक लगाने की योजना बना रहा है। भारत में ऐसे उत्पादों का विज्ञापन पूरी तरह प्रतिबंधित है। हालांकि, डियागियो जैसी कंपनियां अपने सोडा जैसे अन्य उत्पादों का प्रचार करने के लिए बड़े क्रिकेटरों का सहारा लेती रही हैं। इस नए नियम से RCB जैसे फ्रेंचाइजी पर असर पड़ सकता है, क्योंकि डियागियो एक शराब कंपनी है और RCB का नाम उनके ब्रांड “रॉयल चैलेंज” से जुड़ा है।
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हादसे ने बढ़ाई मुश्किलें
इन सबके बीच RCB एक और विवाद में फंस गई। 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर IPL जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 56 लोग घायल हुए। करीब 2.5 लाख प्रशंसक इस आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने में नाकामी के कारण ये त्रासदी हुई। इस घटना की स्थानीय प्रशासन ने कड़ी आलोचना की है और आयोजनों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस हादसे ने RCB की मालिकाना कंपनी पर दबाव बढ़ा दिया है, क्योंकि इससे उनकी प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंची है।