MP Weather: मंगलवार को प्रदेश ने इस सीजन का सबसे गर्म दिन झेला। छतरपुर जिले के नौगांव में पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नर्मदापुरम, खजुराहो और गुना में भी तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा। रात के समय भी गर्म हवाओं ने लोगों को राहत नहीं लेने दी।
लू और बारिश दोनों का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने एक साथ गर्म हवा (लू) और संभावित बारिश को लेकर चेतावनी दी है। इस वर्ष नौतपा में अपेक्षित गर्मी नहीं थी, लेकिन अब मानसून से पहले सूरज की तपिश और लू का दोहरा असर लोगों को परेशान कर रहा है।
पिछले 24 घंटे का मौसम ब्योरा
हालिया 24 घंटे की मौसम रिपोर्ट में इंदौर, खरगोन, बालाघाट और डिंडोरी में हल्की बारिश की बूंदाबांदी देखने को मिली। वहीं, खजुराहो, नौगांव, सागर, टीकमगढ़, गुना, ग्वालियर और नर्मदापुरम जैसे इलाकों में तेज गर्म हवाओं का प्रभाव महसूस किया गया।
आने वाले मौसम का पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार, फिलहाल मध्य प्रदेश में कोई प्रभावशाली मौसमी तंत्र सक्रिय नहीं है। यही वजह है कि तापमान में निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रही है। अगले 24 घंटों तक मौसम गर्म और शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन उसके बाद कुछ स्थानों पर वर्षा का सिलसिला शुरू हो सकता है।
कहाँ पड़े सबसे ज्यादा तापमान
प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी चरम पर रही। छतरपुर के नौगांव में 46.1 डिग्री, नर्मदापुरम में 45.9 डिग्री और खजुराहो व गुना में 45.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। टीकमगढ़ में 45.2 डिग्री और सागर में 45 डिग्री सेल्सियस तक पारा चढ़ा।
न्यूनतम तापमान के लिहाज से राहत वाले इलाके
रात के समय कुछ जिलों में अपेक्षाकृत राहत देखने को मिली। खरगोन में सबसे कम तापमान 22 डिग्री रहा, जबकि पचमढ़ी में 22.4 डिग्री और अमरकंटक में 22.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। वहीं खंडवा और नरसिंहपुर में 24.4 डिग्री, और मलाजखंड में 25.3 डिग्री तापमान रहा।
राज्य के प्रमुख शहरों का तापमान
पांच बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर सबसे गर्म रहा, जहाँ अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रहा। भोपाल में 43.4, उज्जैन में 43, जबलपुर में 42.5 और इंदौर में 40.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।