साजिश का दूसरा चेहरा, राजा की हत्या तय थी, सोनम के पास था मौत का ‘प्लान B’, जानिए प्रेमी राज का हवाला कनेक्शन

राजा रघुवंशी की हत्या में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि यदि पहले से तैयार किए गए हमले में राजा की जान नहीं जाती, तो वह उसे सेल्फी के बहाने खाई के किनारे ले जाकर धक्का देकर मारने की योजना बना चुकी थी। इस ‘प्लान बी’ ने पुलिस को भी हैरान कर दिया।

राज कुशवाहा के मोबाइल से हवाला कनेक्शन के संकेत

आरोपी राज कुशवाहा के मोबाइल की छानबीन में पुलिस को कई ₹10 के नोटों के सीरियल नंबर मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसका हवाला कारोबार से भी संबंध हो सकता है। यह जांच अब आर्थिक एंगल से भी आगे बढ़ाई जा रही है।

आरोपियों ने किया जुर्म कबूल

पूछताछ के दौरान चारों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने ही राजा रघुवंशी की हत्या की और उसके बाद शव को शिलांग की एक गहरी खाई में फेंक दिया गया था। क्राइम ब्रांच ने इनके कबूलनामे की पुष्टि की है।

हत्या का मास्टरमाइंड सोनम या राज कुशवाहा?

हालांकि पुलिस के अनुसार हत्या की योजना का मुख्य सूत्रधार राज कुशवाहा बताया जा रहा है, लेकिन केस की कड़ियों को जोड़ने पर स्पष्ट है कि सोनम रघुवंशी का भी गहरा दखल था। शादी से पहले ही इस हत्या की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी थी।

पूछताछ का सिलसिला जारी, शिलांग से दिल्ली होते हुए गुवाहाटी रवाना हुई टीम

शिलांग पुलिस आरोपियों को लेकर दिल्ली निकली है, जहां से उन्हें गुवाहाटी के रास्ते फिर से शिलांग लाया जाएगा। गुरुवार सुबह तक पुलिस की टीम सभी आरोपियों के साथ शिलांग में पहुंचेगी।

ACP का बयान: सोनम की इंदौर यात्रा को लेकर फिलहाल नहीं मिला इनपुट

इंदौर के ACP पूनम चंद यादव ने बताया कि अभी तक सोनम के इंदौर आने को लेकर शिलांग पुलिस से कोई ठोस इनपुट नहीं मिला है। यदि ऐसा कोई सुराग हाथ लगता है तो उस दिशा में कार्यवाही की जाएगी।

विशाल ने किया था पहला हमला, उसके कपड़ों पर मिले खून के निशान

हत्या की शुरुआत विशाल द्वारा किए गए पहले वार से हुई थी। पुलिस ने उसके घर से खून से सने कपड़े जब्त किए हैं। अब ये खून किसका है, इसका खुलासा फॉरेंसिक जांच के बाद ही होगा।

तकनीकी सबूत भी जुटा रही है पुलिस

शिलांग पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के दौरान कुछ डिजिटल और तकनीकी साक्ष्य भी बरामद किए हैं, जो इस केस को और पुख्ता बनाने में मदद करेंगे। इसके आधार पर अदालत में केस को मजबूती से पेश किया जाएगा।