Shireen Mirza: टीवी की इस एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारी, शादी के 4 साल बाद मां बनीं शिरीन मिर्जा

Shireen Mirza: ‘ये है मोहब्बतें’ फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा और उनके पति हसन सरताज ने 9 जून 2025 को अपने पहले बच्चे, एक बेटे, का स्वागत किया। शादी के चार साल बाद इस जोड़े ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक प्यारे वीडियो के जरिए यह खुशखबरी साझा की। शिरीन और हसन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक बच्चे का मनमोहक चित्रण है।

वीडियो में लिखा, ‘एक सुंदर आशीर्वाद आया है! शिरीन और हसन ने 9 जून 2025 को बेटे का स्वागत किया। बरकत और खुशी से भरा दिन। दया, प्रेम और प्रकाश में लिपटे, धर्मी और दयालु बनें।’ शिरीन ने कैप्शन में लिखा, ‘हम इस आशीर्वाद के लिए आभारी हैं। अल्लाह की कृपा से हमारे दिलों को नया प्यार मिला। कृपया उसे अपनी दुआओं में रखें।’

शिरीन मिर्जा को लोगों ने दी बधाइ

खबर साझा होते ही फैंस और सितारों ने बधाइयां दीं। रश्मि देसाई, आशिता धवन और कृष्णा मुखर्जी जैसे सितारों ने नए माता-पिता और नवजात को प्यार व आशीर्वाद भेजा। सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने भी जोड़े की खुशी में शिरकत की।

शिरीन ने 2021 में हसन सरताज से एक शानदार समारोह में शादी की थी। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार और हसन के साथ बिताए पलों को साझा करती हैं। उनकी सादगी और प्यार भरे रिश्ते को फैंस खूब पसंद करते हैं। इस नए अध्याय ने उनकी जिंदगी को और खूबसूरत बना दिया है।

शिरीन मिर्जा का वर्कफ्रंट

शिरीन को ‘ये है मोहब्बतें’ में उनके किरदार के लिए जाना जाता है। वह हाल ही में ‘ये है चाहतें’ में नित्या बाजवा के रूप में नजर आई थीं। इसके अलावा ‘ढाई किलो प्रेम’, ‘ये है आशिकी’, ‘गुटुर गु’ और ‘अनहोनियों का अंधेरा’ जैसे शो में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई। उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने हमेशा सराहा है।

शिरीन और हसन अब माता-पिता बनने की खुशी में डूबे हैं। यह जोड़ा अपने बेटे के साथ नई जिम्मेदारियों और प्यार भरे पलों को जीने के लिए उत्साहित है। शिरीन ने हमेशा अपने परिवार को प्राथमिकता दी है, और अब वह अपने बेटे को प्यार और दुआओं के साथ बड़ा करने की तैयारी में हैं।