The Great Indian Kapil Show season 3: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन 21 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर शुरू होने वाला है। कपिल शर्मा का यह शो हमेशा से दर्शकों का पसंदीदा रहा है। इस बार नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी ने फैंस के उत्साह को दोगुना कर दिया है। सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह की जोड़ी शो में जज की भूमिका निभाएगी। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा सिद्धू की फीस को लेकर हो रही है, जो अर्चना से कहीं ज्यादा बताई जा रही है।
सिद्धू को मिल रही मोटी फीस
सूत्रों के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू इस सीजन में हर एपिसोड के लिए 30 से 40 लाख रुपये ले रहे हैं। यह राशि उनके पिछले कार्यकाल (2018-2020) से दोगुनी है। उस समय सिद्धू हर एपिसोड करीब 20 लाख रुपये चार्ज करते थे। उनकी शायरी, हंसी और अनोखे अंदाज ने हमेशा दर्शकों का दिल जीता है। इस बार उनकी फीस में इजाफा उनकी लोकप्रियता और शो में उनकी अहम भूमिका को दर्शाता है। सिद्धू की वापसी से शो में नया रंग आने की उम्मीद है।
अर्चना की फीस पर सस्पेंस
अर्चना पूरन सिंह को इस सीजन में हर एपिसोड 10 लाख रुपये मिल रहे हैं। यह राशि पिछले सीजन के बराबर है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अर्चना को 8 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड मिल रहे हैं, लेकिन यह खबर गलत साबित हुई। अर्चना ने मजाक में कहा था, ‘मुझे हंसने और ताली बजाने के पैसे मिलते हैं।’ उनकी सादगी और हंसी शो का अहम हिस्सा है। फिर भी, सिद्धू की फीस उनकी तुलना में तीन गुना ज्यादा है।
इस सीजन में सिद्धू और अर्चना को ‘कॉमेडी कोर्ट’ में जज के रूप में देखा जाएगा। दोनों की जुगलबंदी दर्शकों को हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर कर देगी। कपिल शर्मा ने सिद्धू की वापसी पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा, ‘सिद्धू पाजी की शायरी और हंसी शो को और मजेदार बनाएगी।’ सिद्धू का अनुभव और अर्चना का हल्का-फुल्का अंदाज शो में नया तड़का लाएगा।