राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री में नया ट्विस्ट, छठा शख्स बना खूनी साजिश का सूत्रधार! जानिए ‘मौत के हनीमून’ का राज़

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर पुलिस की जांच जितनी सरल लग रही थी, अब उतनी ही जटिल होती जा रही है। शुरुआती तौर पर यह मामला पत्नी सोनम और उसके प्रेमी तक सीमित लग रहा था, लेकिन अब इसमें कई नए पहलू सामने आ रहे हैं, जो केस को रहस्यमयी बना रहे हैं।

🔷 छठा किरदार! मर्डर प्लान का असली मास्टरमाइंड कौन?

दावा किया जा रहा है कि इस सनसनीखेज हत्याकांड में केवल पांच नहीं, छह लोग शामिल थे। बताया जा रहा है कि हत्या की पूरी स्क्रिप्ट इसी छठे व्यक्ति ने लिखी थी। हालांकि अभी पुलिस की ओर से इस दावे पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

🔷 17 दिन तक चकमा देती रही सोनम, क्या अकेले मुमकिन था?

पुलिस के लिए यह बात चौंकाने वाली है कि एक आम सी दिखने वाली 25 वर्षीय महिला – सोनम रघुवंशी – ने 3 राज्यों की पुलिस को 17 दिन तक चकमा कैसे दिया? सवाल उठ रहा है कि क्या यह उसकी खुद की योजना थी या कोई और छाया में खेल खेल रहा था?

🔷 क्राइम थ्रिलर से प्रेरित प्लान? छठे शख्स की तलाश में जुटी पुलिस

मामले की गहराई में जाने पर यह संदेह भी जताया जा रहा है कि क्या यह साजिश किसी वेब सीरीज़ या क्राइम फिल्म से प्रेरित थी? पुलिस अब उस ‘छठे’ व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश में जुटी है, जिसने पर्दे के पीछे रहकर सोनम की मदद की।

🔷 ‘भोली’ सोनम कैसे बनी खूनी खेल की किरदार?

सोनम एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती है, जिसने बड़ी मुश्किल से पढ़ाई पूरी की और परिवार के काम में हाथ बंटाया। जानने वाले कहते हैं कि वो ऐसी साजिश की कल्पना भी नहीं कर सकती। ऐसे में पुलिस के लिए यह समझना चुनौती बन गया है कि उसके भीतर अचानक ऐसी क्रूरता कहां से आई?

🔷 हर आरोपी दूसरों पर डाल रहा दोष, असली साजिशकर्ता कौन?

एक और पेचीदा स्थिति यह है कि केस के सभी आरोपी एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बता रहे हैं। सोनम का कहना है कि योजना राज कुशवाहा की थी, जबकि राज का आरोप है कि पूरी साजिश सोनम ने रची थी। पुलिस को अब कोर्ट से रिमांड लेकर सामना कराकर पूछताछ करनी होगी।

🔷 सोनम के दो फोन और राजा की ज्वेलरी अभी भी गायब

मामले में एक बड़ा सुराग सोनम और राजा के गायब फोन और गहनों से जुड़ा है। सूत्रों के अनुसार, सोनम दो मोबाइल फोन लेकर मेघालय गई थी, लेकिन वारदात के बाद दोनों फोन गायब हैं। राजा का फोन और पहने हुए गहने भी अभी तक नहीं मिले हैं। यही चीज़ें केस की कड़ी जोड़ सकती हैं।