Passport Seva Kendra:केंद्रीय मंत्री सिंधिया की मांग पर विदेश मंत्री ने दी गुना को पासपोर्ट सेवा केंद्र की सौगात ,प्रधान डाकघर में केंद्र के लिए मिला स्थान
Passport Seva Kendra: ग्वालियर- केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से गुना लोकसभा क्षेत्र के नागारिकों को भारत सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिली है। गुना- शिवपुरी लोकसभा के सेण्टर गुना में जल्द ही पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किया जाएगा, इसके शुरू होने से स्थानीय लोगों को पासपोर्ट बनवाना आसान हो जाएगा, उन्हें अब ज्यादा दूर जाना होगा,वे अपने नजदीक ही आसानी से अपना पासपोर्ट बनवा पायेंगे
विदेश मंत्री डॉ. सुबह्मण्यम जयशंकर ने सिंधिया को पत्र लिखकर पासपोर्ट सेवा केंद्र Passport Seva Kendra खोले जाने की सूचना दी है। विदेश मंत्री के पत्र में वर्णित है कि गुना प्रधान डाक घर ने विदेश मंत्रालय द्वारा खोले जाने वाले पीएसके Passport Seva Kendra लिए स्थान उपलब्ध कराने की स्वीकृति दे दी है। स्वीकृति मिलने के बाद विदेश मंत्रालय ने गुना में डाकघर के साथ मिलकर पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) Passport Seva Kendra स्थापित करने की दिशा में तैयारियां शुरू कर दी हैं।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने 27 फरवरी को एक पत्र लिखकर गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र में Passport Seva Kendra खोले जाने की मांग की थी। जिसके परिणाम स्वरूप विदेश मंत्रालय ने तत्परता दिखाते हुए एक पखवाड़े के अंदर ही Passport Seva Kendra खोलने की तैयारी शुरू कर दी हैं।
Passport Seva Kendra खुलने के बाद गुना संसदीय क्षेत्र के हजारों लोगों को एक तरह से घर बैठे ही Passport बनवाने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्वीकृति मिलने पर गुना जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया एवं जिले के भाजपा विधायकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सिंधिया के प्रति आभार जताया है।