हनीमुन मिस्ट्री में राजा हत्याकांड के मामले में पांचो आरोपियो से पुछताछ चल रही है। जिसमें चौकाने वाले खुलासे हो रहे है। जहां एक ओर राजा रघुवंशी के दोस्तों ने राजा का दर्द बयां किया था कि राजा ने कहा था कि सोनम-उसमें इंटरेस्ट नहीं ले रही है। इस एंगल पर जब पुलिस ने सोनम और राज का मोबाइल डाटा खंगाला तो ऐसी हकीकत सामने आई कि पुलिस के भी होश उड़ गए।
DIG मारक का कहना हैं कि CDR एनालिसिस में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि सोनम ने सुहागरात के दिन ही राज कुशवाह को रात 3 बजे यह मैसेज किया था कि “मैं थक गई हूं- मार डालों इसे” नहीं तो मै मर जाऊंगी” इस खतरनाक मैसेज के जवाब में राज कुशवाह ने कहा था कि “हां करता हूं”
‘राजा’ नहीं ‘राज’ के लिए बैचेन थी सोनम
इस मैसेज के पुलिस के सामने आने के बाद पुलिस इस बात का तो पुख्ता सबुत पेश कर चुकी है कि राज कुशवाह और सोनम रघुवंशी के बीच प्रेम संबध थे जिसके चलते सोनम, राजा रघुवंशी को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार नहीं कर पा रही थी। सोनम राज के लिए बैचेन थी और सुहागरात को राजा कि बजाए राज को अपने साथ चाहती थी। ऐसे ही कई अन्य खुलासे भी अब मेघालय पुलिस एक के बाद एक सामने ला रही है।
हनीमून के दौरान थे 4 मोबाइल
शिलॉन्ग पुलिस के अधिकारियों ने ये कन्फर्म किया है कि सोनम के पास हनीमून के दौरान 4 मोबाइल फोन थे। इनमें से केवल एक मोबाइल ही बरामद हुआ है, बाकी तीन फोन सोनम ने ठिकाने लगा दिए हैं। DIG मारक कहते हैं कि CDR एनालिसिस में SIT को सोनम के पास अलग-अलग मोबाइल होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। पूछताछ के दौरान सोनम से बाकी तीन फोन के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। फोन की जानकारी मिलने के बाद इनका डेटा रिकवर करने की कोशिश करेंगे। ये फोन इस पूरे हत्याकांड की कड़ियों को जोड़ने की अहम कड़ी हैं। साथ ही टेक्निकल सबूत भी हैं।
मंगलसुत्र मिलने से ही नापंसद की साइक्लोलॉजी आई सामने
राजा रघुवंशी और सोनम शिलॉन्ग के जिस शिपारा होम स्टे में ठहरे थे, पुलिस जब होम स्टे संचालक से पूछताछ करने पहुंची थी, तब संचालक ने इस बैग के बारे में बताया था। पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो इसमें सोनम का मंगलसूत्र और सोने की अंगूठी मिली। उस वक्त पुलिस को अंदाजा था कि शादी की सबसे अहम निशानी को इस तरह छोड़ने के पीछे राजा को नापसंद करने की साइकोलॉजी हो सकती है। तब तक राजा की लाश पुलिस ने बरामद नहीं की थी।
पुलिस जांच की फोकस ही थी सोनम
2 जून को जब राजा की लाश बरामद हुई और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पक्का हुआ कि उसकी धारदार हथियार से हत्या की गई है, तो पुलिस की जांच का फोकस सोनम पर शिफ्ट हुआ। सारे सबूतों को देखने के बाद पुलिस को समझ आया कि सोनम ने जानबूझकर मंगलसूत्र और अंगूठी छोड़ी थी, ताकि जब राजा की हत्या के बाद वह बदहवास हालत में घर पहुंचे तो सभी को बता सके कि लुटेरों ने राजा की हत्या की। उसका मंगलसूत्र और अंगूठी छीन ली। हालांकि, पुलिस सोनम से पूछताछ के बाद इस बात को और पुख्ता करेगी।