Air India हादसे पर उठे सवाल: चेयरमैन, पीएम, सीएम और एयरपोर्ट ने क्या कहा?

अहमदाबाद में हुई भयावह विमान दुर्घटना पर एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा, “यह एक अत्यंत दुखद घटना है। हमारी संवेदनाएं इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों के साथ हैं। हमारी प्राथमिकता सभी पीड़ितों और उनके परिजनों को आवश्यक सहयोग देना है। हमने इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमें तैनात कर दी हैं और एक विशेष आपातकालीन केंद्र भी सक्रिय कर दिया गया है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने ली स्थिति की जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से सीधे संवाद किया। उन्होंने विमान दुर्घटना की पूरी जानकारी ली और बचाव कार्यों पर नजर रखने के निर्देश दिए।

गैटविक एयरपोर्ट ने दी उड़ान की डिटेल्स

लंदन स्थित गैटविक एयरपोर्ट ने ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर जारी अपने आधिकारिक बयान में बताया कि AI171 फ्लाइट को स्थानीय समय अनुसार शाम 6:25 बजे लैंड करना था। एयरपोर्ट प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया कि विमान अहमदाबाद से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जताया दुख

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मैंने अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव अभियान चलाने तथा घायलों के इलाज की व्यवस्था युद्ध स्तर पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।” साथ ही उन्होंने घायलों के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनवाने और अस्पतालों में प्राथमिकता के आधार पर उपचार की व्यवस्था करने को कहा।