अरे बाप रे! इंजीनियरों ने MP में किया ऐसा कमाल, पानी की पाइपलाइन पर गाड़ दिया बिजली का खंबा, जानें क्या पूरा मामला

Gwalior News: शहर के आनंद नगर इलाके में बिजली विभाग की भारी लापरवाही सामने आई है। यहां बिजली विभाग के ठेकेदार ने पानी की पाइपलाइन के ऊपर ही बिजली का खंभा गाड़ दिया, जिससे पानी की लाइन टूट गई और हजारों गैलन पानी बर्बाद हो गया। इसका असर इलाके के करीब 3500 घरों पर पड़ा, जहां लोगों को गर्मी के मौसम में पानी के लिए तरसना पड़ा।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना गुरुनानक चौक, आनंद नगर की है। बिजली कंपनी के ठेकेदार ने बिना सूचना और एनओसी के पाइपलाइन के ऊपर ही बिजली का पोल गाड़ दिया। इससे 150 एमएम डायामीटर की पानी की लाइन टूट गई और लगातार घंटों तक पानी बहता रहा। आसपास के लोगों ने जब पानी की बर्बादी देखी तो मामले की शिकायत की। लेकिन बिजली विभाग का ठेकेदार मौके से फरार हो गया।

निगम ने उठाया सख्त कदम

शिकायत के बाद निगम के पीएचई विभाग ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए ठेकेदार पर ₹25,000 का जुर्माना लगाया है। पीएचई विभाग के सहायक यंत्री आरएस शाक्य ने बताया कि विभाग की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई थी और बिजली कंपनी के लोगों ने उसे सुधारने की कोई कोशिश नहीं की। मजबूरी में नगर निगम को खुद रिपेयर कराना पड़ा, ताकि जनता को पानी मिल सके।

लोगों में आक्रोश

स्थानीय निवासी अशोक कुमार ने बताया, “ठेकेदार ने बिना सोचे-समझे पाइपलाइन पर पोल लगा दिया। इसकी वजह से पूरे मोहल्ले में पानी की सप्लाई बंद हो गई। इस गर्मी में हमें बहुत दिक्कत हुई।” वहीं दीपक गुप्ता ने कहा, “यह ठेकेदार की सीधी लापरवाही है। पाइपलाइन के ऊपर बिजली का पोल कैसे लगाया जा सकता है? इससे कभी भी करंट फैल सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है।”

अब भी खतरे की आशंका

हालांकि पानी की सप्लाई बुधवार से दोबारा शुरू कर दी गई है, लेकिन स्थानीय लोग अब भी डरे हुए हैं। खंभा अभी भी वहीं लगा है और अगर भविष्य में पाइपलाइन दोबारा फूटती है, तो करंट फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय निवासियों की मांग है कि बिजली का खंभा हटाया जाए, ताकि भविष्य में कोई हादसा न हो। साथ ही, वे चाहते हैं कि विभाग ऐसी घटनाओं की जिम्मेदारी ले और ठेकेदारों पर सख्त निगरानी रखे।