Air India का Boeing 787 Dreamliner था इतना पुराना! जानिए कितनी उम्र तक सुरक्षित उड़ते हैं ये हाईटेक विमान?

Air India Crash: 12 जून 2025, दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने जैसे ही रनवे 23 से उड़ान भरी, कुछ ही मिनटों बाद विमान ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ‘MAYDAY’ सिग्नल भेजा। यह सिग्नल तब दिया जाता है जब विमान किसी गंभीर संकट में होता है। लेकिन सिग्नल भेजने के तुरंत बाद ही विमान से संपर्क टूट गया और कुछ ही पलों में वह अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ही क्रैश हो गया।

इस हादसे में Boeing 787 Dreamliner विमान शामिल था, जिसमें कुल 242 लोग सवार थे। हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया और एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।

कितना पुराना था यह Dreamliner?

DGCA (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) के अनुसार, एयर इंडिया का जो विमान क्रैश हुआ, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर VT-ANB था। यह Boeing 787-8 ड्रीमलाइनर मॉडल है, जिसे 2012 में मैन्युफैक्चर किया गया था और उसी साल सितंबर में एयर इंडिया के बेड़े में शामिल किया गया था। यानी यह विमान करीब 13 साल पुराना था।

Boeing 787 Dreamliner की कितनी होती है उम्र?

Boeing कंपनी के मुताबिक, Dreamliner विमानों की सामान्य सेवा अवधि करीब 25 से 30 साल मानी जाती है। लेकिन यह आंकड़ा इस बात पर निर्भर करता है कि विमान का मेंटेनेंस, तकनीकी जांच और पार्ट्स की रिप्लेसमेंट कितनी नियमित और सही ढंग से की जाती है। अगर रख-रखाव में लापरवाही हो, तो दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।

पहले भी उठ चुके हैं सवाल

Boeing 787 Dreamliner को लेकर पहले भी कई तकनीकी समस्याएं सामने आ चुकी हैं। अमेरिका में इसी मॉडल के कुछ विमानों में हाइड्रोलिक लीक, बैटरी फेलियर और फ्लैप डैमेज जैसी समस्याएं सामने आई थीं। FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) और अन्य देशों की एजेंसियां भी Dreamliner की क्वालिटी और सुरक्षा को लेकर जांच कर चुकी हैं।

हादसे के बाद सवालों की बौछार

अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या एयर इंडिया के इस विमान में पहले से कोई तकनीकी गड़बड़ी थी? क्या इसकी उम्र या मेंटेनेंस इसमें बड़ी वजह थी? एयर इंडिया और DGCA की संयुक्त टीम इस हादसे की जांच में जुट गई है।