राजेश बबेले/बीना – स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए तूफानी अभियान आज तक जारी है हर दिन स्वच्छ सुंदर शहर बनाने के लिए नए-नए संदेशों के माध्यम से लोगों को अवगत कराती हैं आ रही हैं
गौरतलब है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेखा जाटव, नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार, नोडल अधिकारी सुश्री शिखा दीक्षित के आदेशानुसार स्कूलों में दिया स्वच्छता का संदेश मंगलवार को नगर पालिका की सहयोगी संस्था इंडियन वेस्ट मैनेजमेंट एंड सर्विसेस की टीम द्वारा गायत्री विद्या मंदिर स्कूल में सभी स्कूल बच्चो व स्कूल स्टाप को स्वच्छता की जानकारी व पॉलिथिन से होने वाले दुष्प्रभाव व अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखने की समझाइश ओर साथ ही 4 प्रकार के डस्टबिन के बारे में अवगत कराया ।
निम्न बिंदुओं पर दिया संदेश
गीला कचरा जैसे किचन से निकलने वाली खाद सम्रगी फल, सब्जी के छिलके घास, पत्तियां, राख, चाय पत्ती, बचा हुआ खाना आदि !
सूखा कचरा = पॉलिथीन, पुष्ठा, प्लास्टिक, लोहा, कपडा,सोल, पैकेजिन्ग मटेरियल, टूटे हुए खिलौने, आदि !
जैव अपशिष्ट = इस बिन के बारे में बताया गया की इसमें डायपर, पैड, मास्क, सेनेटरी नैपकिन पी पी ई किट
ग्लब्स, कैप, टिशु पेपर आदि।
घरेलू हानिकारक अपशिष्ट = इसके अंतर्गत पैंट के डब्बे, सी.एफ.एल., बल्ब, दवाईया, मक्युरीज थर्मामीटर, अनुपयोगी बैटरीज, कांच की बोतल, आदि ओर साथ ही सभी को स्वच्छता की शपथ दिलवाई।
हमारा मुख्य उद्देश शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है हमारी परिषद की पूरी टीम जी जान से कड़ी मेहनत करके शहर को हर दिन नए-नए संदेश दे रही हैं और अपना काम पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कर रहे हैं।
सीएमओ सुरेखा जाटव