60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम, 24 घंटे बाद बाहर निकला, मौके पर मौत

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में 60 फिट बोरवेल में गिरे सात साल के लोकेश को बोरवेल से आज बुधवार सुबह निकाला गया. करीब 24 घंटे बाद मासूम बच्चे को बोरवेल से निकाला गया। इसके बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया।परन्तु मोके पर ही बच्चे की मौत हो गई.

यह मामला विदिशा की लटेरी तहसील के आनंदपुर के पास खेरखडी पठान क्षेत्र का है जहां लोकेश नाम का एक बच्चा बोरवेल के गढ्ढे में जा गिरा. बच्चा बन्दरों के पीछे भाग रहा था तभी वह 60 फिट गहरे बोरवेल में जा गिरा। बच्चा 43 फिट गहराई में फंसा था। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मंगलवार सुबह 11 बजे घटना स्थल पर पहुंची। जहा बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक बोरवेल के पास ही 4 जेसीबी की मदद से 50 फिट गहरा गड्ढा खोदा गया था। इस दौरान बच्चे की हर गतिविधि पर सीसीटीवी के ,माध्यम से नजर राखी गई , गड्ढे में ही बच्चे को ऑक्सीजन भी सप्लाई दी गई। जहां बच्चा फंसा था वहा तक एक वेब कैमरा भी पहुँचाया गया था । उस दौरान कलेक्टर उमाशंकर भार्गव भी वह पर मौजूद थे लेकिन 24 घण्टे की महेनत के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया और तुरंत बचे को अस्पताल भेजा गया. पर मोके पर बव्चे की मौत हो गई.