अजित पवार: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि पुणे में कोरोना नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने बुजुर्गों से कहा कि वे सतर्क रहें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। अजित पवार पुणे जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इसमें अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 102 नए मामले सामने आए, जिनमें से 31 मरीज पुणे से हैं। सरकार सतर्क है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री रख रहे स्थिति पर कड़ी नजर
बैठक के बाद अजित पवार ने बताया कि पुणे और पिंपरी समेत कुछ जगहों पर कोरोना के कुछ मामले मिले हैं, लेकिन हालात नियंत्रण में हैं। स्वास्थ्य मंत्री हालात पर नजर रख रहे हैं। जरूरी कदमों पर अधिकारियों से चर्चा हुई है। पवार ने लोगों से घबराने के बजाय सावधानी बरतने और बुजुर्गों से सतर्क रहने की अपील की।
वारी जुलूस को लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा
पवार ने पंढरपुर वारी जुलूस की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि हर साल संत ज्ञानेश्वर और संत तुकाराम की पालकी पुणे से गुजरती है। सरकार ने वारी के लिए पैसा दिया है। इस बार ज्यादा भक्त आने की उम्मीद है, इसलिए रास्ते में जरूरी काम कराए जा रहे हैं, ध्यान देने वाली बात है कि आषाढ़ी वारी तीर्थ यात्रा 18 जून से पुणे में शुरू होगी। संत तुकाराम महाराज की पालकी 18 जून को देहू से चलेगी और संत ज्ञानेश्वर महाराज की पालकी 19 जून की शाम को आलंदी से रवाना होगी।