Vivek Malik 45 वर्षीय इस भारतीय ने USA में रचा इतिहास ,बने America के 48वें वितमंत्री
Vivek Malik वो भारतीय शख्स है जिन्होंने USA में इतिहास रच दिया है और America के और पहले गैर-श्वेत 48वें वितमंत्री (कोषाध्यक्ष) बन गये है , भारतीय मूल के USA में अटॉर्नी विवेक मलिक को अमेरिकी राज्य मिसौरी के पहले गैर-श्वेत कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। ने 17 जनवरी 2023 को विवेक मलिक को राज्य के 48वें कोषाध्यक्ष (वित्तमंत्री) के पद की शपथ दिलवाई।
भारत के हरियाणा में जन्मे मलिक, रिपब्लिकन कोषाध्यक्ष स्कॉट फिट्जपैट्रिक की जगह लेंगे , जो जनवरी में स्टेट ऑडिटर बनने के लिए पद छोड़ रहे हैं।
पार्सन ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, Vivek Malik मिसौरी राज्य के हमारे अगले राज्य कोषाध्यक्ष होंगे। विवेक की नियुक्ति मिसौरी राज्य लेखा परीक्षक के कार्यालय में कोषाध्यक्ष स्कॉट फिट्जपैट्रिक के पद छोड़ने के बाद खाली स्थान को भरेगी
विवेक भारत के हरियाणा के रहने वाले हैं. इनका पैतृक गांव आंवली है. जो हरियाणा के सोनीपत जिले में स्थित है, आर्य समाज विचारधारा से ओतप्रोत विवेक ने अपनी पढ़ाई रोहतक के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से की है | विवेक तीन बच्चों के पिता भी हैं. वे 2002 में साउथईस्ट मिसौरी स्टेट यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री करने गए थे और फिर वह मिसोरी के बूथिल में बस गये