27 साल में दो प्लेन क्रेश- दोनो हादसों में लाइफ मिस्ट्री बना सीट नंबर ’11A’

किस्मत और चमत्कार का खेल अजीब होता है, लेकिन जब दो अलग-अलग विमान हादसों में एक ही सीट नंबर दो जानें बचा ले, तो ये सिर्फ इत्तेफाक नहीं लगता बल्कि किसी रहस्य की ओर इशारा करता है। कि ऐसा क्या है सीट नंबर 11A का रहस्य!

27 साल के फासले पर हुए दो भीषण विमान हादसों में कुछ ऐसा ही हुआ, जिसने दुनिया को हैरानी में डाल दिया। एक हादसा अभी हाल ही में अहमदाबाद में हुआ, जहां Air India की फ्लाइट AI-171 क्रैश हो गई। कुल 242 लोग विमान में सवार थे — और 241 की मौत हो गई। लेकिन जो अकेला व्यक्ति बचा, वह था 11A सीट पर बैठा विश्वास कुमार रमेश जो कि एक ब्रिटिश-भारतीय यात्री है।

थाईलेंड प्लेन क्रेश से मिलती है कहानी
1998 में, यानी ठीक 27 साल पहले, Thailand में Thai Airways की फ्लाइट TG261 बैंकॉक से सूरत थानी जा रही थी। लैंडिंग के वक्त फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई इसमें 101 लोगों की जान चली गई। मगर उस हादसे में भी जो व्यक्ति जीवित बचा, उसका नाम था जेम्स रुआंगसाक लोयचुसाक  जो कि एक थाई एक्टर और सिंगर था और वह भी सीट 11A पर बैठा था

जब हाल ही में अहमदाबाद क्रैश की खबरें सामने आईं, और 11A सीट वाले जीवित यात्री की बात सामने आई – तो लोयचुसाक खुद चौंक गए। उन्होंने तुरंत इस अद्भुत संयोग को सोशल मीडिया पर शेयर किया और बताया कि उन्हें भी 11A सीट ने मौत से खींचकर बाहर निकाला था।

क्या है सीट 11A का रहस्य?
माना जा रहा है कि ये सिर्फ एक संयोग है, लेकिन इस अजीब मेल ने सोशल मीडिया से लेकर विमानन विशेषज्ञों तक को सोच में डाल दिया है।

अलग-अलग है प्लैन नाम
थाई एयरवेज का विमान था Airbus A310, जबकि एयर इंडिया की फ्लाइट थी Boeing 787-8 Dreamliner। दोनों में 11A सीट की स्थिति अलग-अलग होती है – कभी विंग्स के पास, कभी आगे की तरफ। लेकिन हादसे में इन सीटों का सुरक्षित रह जाना अब चर्चा का विषय बन गया है।