नक्सलियों का खात्मा! बालाघाट में तीन महिला समेत चार नक्सली ढ़ेर, बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। जिले के पचामादादर और कटेझिरिया के घने जंगलों में चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया। इस कार्रवाई को हॉकफोर्स, जिला बल और सीआरपीएफ ने मिलकर अंजाम दिया। मारे गए नक्सलियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं, जो लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय थीं।

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने कई अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं। इनमें ग्रेनेड लॉन्चर, एसएलआर राइफल, दो .315 बोर राइफल और अन्य घातक हथियारों के साथ-साथ बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और नक्सली सामग्री शामिल हैं। यह सबूत इस बात की पुष्टि करते हैं कि नक्सली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया।

मुख्यमंत्री ने सराहना की, पुलिसबल को दी बधाई

राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिशा-निर्देश में राज्य सरकार ने मार्च 2026 तक प्रदेश को नक्सलमुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इस दिशा में पुलिस बल का योगदान सराहनीय है और उनकी सक्रियता के चलते बड़ी अनहोनी टाली जा सकी है।

पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुरस्कार और सम्मान

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार नक्सल विरोधी अभियानों में हिस्सा लेने वाले बहादुर जवानों को पुरस्कृत करेगी। इससे पहले भी बालाघाट में आयोजित एक समारोह में नक्सलियों के खिलाफ सफलता पाने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को पदोन्नति देकर सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार भी बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को उचित सम्मान और इनाम दिया जाएगा।

नक्सलियों को खुली चेतावनी: या तो आत्मसमर्पण करें या नतीजा भुगतें

डॉ. यादव ने कहा कि बालाघाट प्रदेश का एकमात्र जिला है जो नक्सली गतिविधियों से प्रभावित है। मारे गए नक्सलियों से मिली भारी मात्रा में हथियार इस बात का संकेत हैं कि वे किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने वाले थे। उन्होंने चेतावनी दी कि जो नक्सली हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण करेंगे, उनके साथ कानून के अनुसार व्यवहार किया जाएगा, लेकिन हिंसा के रास्ते पर चलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस और सुरक्षा बल प्रदेश की जनता की रक्षा के लिए पूरी तरह सतर्क हैं और इस लक्ष्य को पूरा करने में जुटे हैं।