Housefull 5 के लिए क्रेजी हो रहे फैंस, बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 150 करोड़ क्लब में एंट्री के करीब

बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ का पांचवां हिस्सा, ‘Housefull 5’, रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच तहलका मचा रहा है। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, संजय दत्त, जॉनी लीवर और नाना पाटेकर जैसे सितारों से सजी यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तब से बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फैंस इस फिल्म के लिए दीवाने हो रहे हैं, और इसकी कमाई 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस कुछ कदम दूर है।

Housefull 5: अनोखी कहानी और दो अलग-अलग अंत

‘हाउसफुल 5’ की कहानी एक क्रूज शिप पर सेट है, जहां तीन लोग, जिनका नाम जॉली है, एक बड़े बिजनेसमैन की हत्या के मामले में फंस जाते हैं। इस फिल्म की सबसे खास बात इसका दो अलग-अलग अंत होना है, जो दर्शकों को चौंकाने के साथ-साथ मनोरंजन से भरपूर अनुभव देता है। निर्देशक तरुण मानसुखानी ने इस बार हास्य के साथ-साथ थ्रिलर का तड़का भी जोड़ा है, जिसने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Housefull 5 बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन

रिलीज के पहले हफ्ते में ही ‘हाउसफुल 5’ ने भारत में लगभग 127.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म का जादू बरकरार है। Sacnilk के अनुसार, नौवें दिन (दूसरा शनिवार) फिल्म ने 9-10 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 149.18-150.18 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह फिल्म अब 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही कदम दूर है। वैश्विक स्तर पर फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पहले ही पार कर लिया है, जो इसके जबरदस्त क्रेज को दर्शाता है।

फैंस का उत्साह चरम पर

सोशल मीडिया पर फैंस ‘हाउसफुल 5’ की तारीफ करते नहीं थक रहे। फिल्म के मजेदार डायलॉग्स, सितारों की शानदार केमिस्ट्री और हास्य से भरपूर सीन दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। X पर कई यूजर्स ने फिल्म को 2025 की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्मों में से एक बताया है। एक यूजर ने लिखा, “#Housefull5 बॉलीवुड का सबसे बड़ा कॉमिक ब्रांड है, जो क्रिटिक्स को धता बताते हुए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है।”