राजकोट हादसा : 274 की मौत, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का कल अंतिम संस्कार

राजकोट हादसा : गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का अंतिम संस्कार कल सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ राजकोट में किया जाएगा। इस संबंध में गुजरात सरकार के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि डीएनए जांच से पुष्टि होने के बाद रुपाणी के पार्थिव शरीर की पहचान की गई और उनके परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है। गौरतलब है कि विजय रुपाणी का निधन 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान हादसे में हुआ था।

सम्मानपूर्वक किया जाएगा अंतिम संस्कार

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का शव सोमवार सुबह 11:30 बजे सिविल अस्पताल से उनके परिजनों को सौंपा जाएगा और इसके बाद उसे हवाई रास्ते से राजकोट भेजा जाएगा। दोपहर दो बजे तक पहुंचने की उम्मीद है। वहां शाम पांच बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी और शाम छह बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हादसे में अब तक 274 लोगों की जान जा चुकी

मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि अब तक 45 लोगों की डीएनए रिपोर्ट मेल खा चुकी है और 274 मौतों की पुष्टि हो चुकी है। घटना गुजरात के लिए बेहद दुखद है। सिविल अस्पताल गांधीनगर के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद विजाउन ने कहा कि डीएनए रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल में एक सत्यापन केंद्र बनाया गया है, जो मेडिकल अधीक्षक कार्यालय के सामने है। परिजन जब शव लेने आते हैं तो पहले यहीं पहचान होती है, फिर रिपोर्ट पोस्टमॉर्टम कक्ष को भेजी जाती है। इस दौरान परिजन प्रतीक्षालय में बैठते हैं, जहां एक काउंसलर और मेडिकल टीम उनकी मदद करती है। सरकार ने पहचान, डीएनए जांच और शव सौंपने की प्रक्रिया को बेहतर तरीके से पूरा किया है और परिजनों को हर संभव मदद दी जा रही है।