लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचा विमान, 250 हज यात्रियों की फ्लाइट के पहिए से उठी चिंगारी और धुआं

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सऊदी अरब से लौट रही एयर अरबिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई। लैंडिंग के तुरंत बाद विमान के एक पहिए से चिंगारी और धुआं उठता देखा गया।

हज यात्रियों को लेकर लौटा था विमान

विमान सऊदी अरब के जेद्दा शहर से 242 हज यात्रियों को लेकर भारत लौटा था। इसने शनिवार रात 11:30 बजे उड़ान भरी थी और रविवार सुबह करीब 6:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरा।

टैक्सी-वे पर दिखी चिंगारी, कंट्रोल रूम को दी गई सूचना

रनवे पर सुरक्षित उतरने के बाद जब प्लेन टैक्सी-वे की ओर बढ़ रहा था, तभी बाएं पहिए के पास से तेज चिंगारी और धुंआ निकलता दिखा। यह देख पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया।

फायर ब्रिगेड ने समय रहते संभाली स्थिति

खतरे को भांपते हुए एयरपोर्ट की फायर सेफ्टी टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। फोम और पानी की मदद से करीब 20 मिनट के भीतर आग और धुएं की स्थिति पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

घटना से घबरा गए यात्री, फिर मिली राहत

जब विमान के अंदर बैठे यात्रियों को इस घटना की भनक लगी, तो वे घबरा गए। हालांकि पायलट और एयरपोर्ट स्टाफ की सतर्कता के चलते सभी को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

तकनीकी जांच के बाद हटाया गया विमान

स्थिति सामान्य होने के बाद विमान को पुश बैक कर टैक्सी-वे से हटाया गया। अब विमान की तकनीकी जांच की जा रही है ताकि अगली उड़ान से पहले इसे पूरी तरह सुरक्षित घोषित किया जा सके।