एक्टिंग छोड़ खेती करने का लिया था फैसला, जानिए एक्ट्रेस ने कैसे की फिल्मों में वापसी

Yami Gautam Want To Leave Industry :  बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान है। यामी गौतम की हर फिल्म हटकर होती है। एक्ट्रेस ने फिल्म ‘विक्की डोनर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद से वो बॉलीवुड पर छा गई।

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस की जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया था कि उन्होंने अपना करियर छोड़कर गांव जाने का मन बना लिया था। यामी गौतम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर के उस मुश्किल वक्त को याद किया।

‘गलाटा प्लस’ को दिए एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताय़ा कि वो उस समय इंडस्ट्री में अपनी जगह बना नहीं पा रही थी। यामी ने कहा कि “मैं लगातार सुन रही थी कि तुम्हें अपनी स्क्रीन प्रेंजेंस बढ़ानी होगी। कई एक्टर्स 10 मिनट के रोल करके पॉपुलर हो रहे थे।”

आगे यामी गौतम ने कहा कि “मेरे अंदर बहुत डर और इनसिक्योरिटी थी। मेरा सेल्फ कॉन्फिडेंस भी कम हो गया था। एक वक्त ऐसा आया जब घर वालों ने कहा तुमने रियलाइड कर लिया है, कोई बात नहीं। तुम जो करना चाहती थी वो कर लिया है।  तब मैंने फैसला लिया कि कोई भी ऐसा रोल नहीं करूंगी। वो ही रोल करूंगी जो मेरा दिल कहेगा। नहीं तो बैगंस पैक करूंगी और वापस चली जाऊंगी। मैं घर वापस आकर किसानी करती।”

एक्ट्रेस ने कहा कि “इसके बाद मुझे फिर ‘बाला’ फिल्म मिली और उसी साल मेरी ‘उरी’ फिल्म भी रिलीज हुई। जिसके बाद मेरे करियर ने यू-टर्न लिया। आपको बता दें कि आखिरी बार यामी गौतम को फिल्म ‘धूम-धाम’ में प्रतीक गांधी के साथ नजर आई थी, जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में यामी का अलग अंदाज देखा गया जो दर्शकों ने काफी पसंद किया।