खुद को विराट कोहली की साली बताने वाली लड़की हुई ट्रोल, विराट का नंबर दो……

Instagram Viral Reel : इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘holyfcknairball’ नाम से एक ट्रेंड चल रहा है। जिसमें यूजर्स अपने रिश्तेदारों की फोटो शेयर करके उनके बारे में बता रहे है। वहीं कुछ लोग इस ट्रेंड के जरिए खुद को बॉलीवुड के पॉपुलर सेलेब्स को अपना रिश्तेदार होने का दावा कर रहे है। अब इसी बीच एक लड़की ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा किया कि यूजर्स उसे जमकर ट्रोल कर रहे है।

दरअसल, एक लड़की ने इंस्टा पर एक रील बनाकर खुद को एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को अपना रिश्तेदार बताया। आपको बता दें कि ये लड़की एक डिजिटल क्रिएटर है और इसका नाम तनु शर्मा है। इन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए अपने फोटो में बताया कि वो अनुष्का शर्मा के परिवार से ताल्लुक रखती है।

जिसे देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे  है और उनकी इस पोस्ट पर लगातार कमेंट्स कर रहे है। तनु शर्मा ने अपनी फोटो लगाकर लिखा कि “मैं एक्टर्स के परिवार से ताल्लुक रखती हूं, फिर उन्होंने लोगो से पूछा कि क्या आपके परिवार में कोई साइड एक्टर है, तब तनु शर्मा ने अनुष्का शर्मा की फोटो लगादी।” साथ ही वीडियों के कैप्शन में #holyfcknairball लिखकर मेंशन किया।

इस वीडियो  पर कमेंट्स करके एक यूजर्स ने लिखा – “विराट भाई का नंबर देदो।” वहीं किसी ने लिखा कि “विराट कोहली इसका जीजू है।” वहीं एक यूजर ने लिखा कि “विराट मेरे भी जीजू हुए फिर तो…..।”

वहीं यूजर्स ये भी कह रह है कि “तनु अपने शर्मा सरनेम की वजह से लोगो को मिसलीड कर रही है।” ये इनकी फॉलोवर्स और रीच बढ़ाने की ट्रिक है। एक यूजर ने लिखा कि “अनुष्का शर्मा इसको फॉलो तक नहीं करती।” तो वहीं किसी ने लिखा कि “फिर तो आप रोहित शर्मा की भी रिशतेदार होंगी?”