ICC Women’s ODI World Cup 2025 : अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी (ICC) ने हाल ही में महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी भारत देश कर रहा है। इस टुर्नानमेंट की शुरूआत 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के मुकाबले से होगी, जो कि बेंगलुरू में आयोजित होगा।
वहीं एक टुर्मामेंट 1 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के इंदौर में होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। गौरतलब है कि इन सबमें सबसे चर्चित मुकाबला इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच होगा, जो कि 5 अक्टूबर को कोलंबो में खेला जाएगा। या ये कहा जाए कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस बार भारत और पाकिस्तान की भिडंत देखने को मिलेगी।
एक मैच खेला जाएगा इंदौर में ……
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि ICC के मुताबिक महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके लिए भारत के चार शहरो में मैच होंगे। जिसमें बेंगलूरू गुवाहाटी, इंदौर और विशाखापत्तनम (वाइजैग) शहरों के नाम शामिल है। बता दें कि राउंड रॉबिन फॉर्मेट 26 अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले 29 और 30 अक्टूबर को होंगे। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर को 3 बजे से शूरू होंगे। वहीं 2 नवंबर को टुर्नामेंट का फाइनल मैच आयोजित होगा।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक की पहली भिंडत आएगी सामने…..
आपको बता दें कि मैच का फाइनल और सेमी फाइनल का वेन्यू इस बात पर निर्भर होगा कि पाकिस्तान की टीम अंतिम चार या फाइनल मे पहुंचती है या नहीं। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है तो पहला सेमीफाइनल कोलंबो मे खेला जाएगा, वर्ना गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसी प्रकार फाइनल भी पाकिस्तान के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। यानी पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने पर मुकाबला कोलंबो में और अन्य स्थिति में बेंगलुरू में खेला जाएगा।