इंदौर में लव जिहाद के बढ़ते मामलों में एक नया खुलासा होने के बाद पूरे प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। अब तक चंद युवकों तक लव जिहाद का खेल अब एक सोची समझी बड़ी साजिश को उजागर कर गई है। इसके साथ ही एक ऐसा सख्स इस मामलें में बेनकाब हुआ है वह है कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी जिस पर वर्षों से कई अपराधिक केस दर्ज है। लेकिन अब तक वही पुलिस और जेल की कैद से दूर ही रहा है। जिसके पीछे उसका राजनैतिक छबि भी है। इस अपराधिक गतिविधियों में लिप्त पार्षद का बंदुल लाइसेंस भी है जो कि जम्मु-कश्मीर में बना है। जिसे विगत वर्ष 2024 में पूंछ कलेक्टर ने रद्द कर दिया था।
SIT के तहत की जाए अनवर डकैद की जांच
सदर बाजार बाजार थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी अनवर डकैत द्वारा लव जिहाद का रैकेट चला रहा जा रहा है। जिसका खुलासा हाल ही में हुआ है। पूर्व में मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर लव जिहाद पर SIT का गठन हुआ है। ऐसे में अब अनवर डकैत कादरी का मामला बहुत अधिक गंभीर है। इस डकैत पार्षद की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टास्क के तहत कराने की मांग भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने की है। इनका कहना है कि इसकी व्यापक जांच करते हुए अनवर डकैत पर कड़ी कार्रवाई की जाए उसे गिरफ्तार करके कड़ी पूछताछ करने पर लव जिहाद रैकेट का भंडाफोड़ हो सकेगा।
जनता की मांग पर अस्पताल से ही की शिकायत
कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ हिंदू समाज का गुस्सा फूट पड़ा है। स्थानीय जनता ने भाजपा नगर अध्यक्ष से पार्षद पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की । जिसके बाद नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने अस्पताल से ही एक वीडियों जारी करके और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कर पार्षद अनवर कादरी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
https://www.youtube.com/watch?v=0lpb6H4tf68
कांग्रेस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
नगर अध्यश्र सुमित मिश्रा ने कहा है कि स्थानीय जनता का कहना है कि अनवर कादरी डकैत पर अनेक केस होने के बावजूद जब कांग्रेस की सरकार थी, कमलनाथ मुख्यमंत्री थे ने नियमों को नजरअंदाज करते हुए उसे रिवाल्वर का लाइसेंस पुलिस वेरिफिकेशन के बाद दे दिया। स्थानीय नागरिकों की बात को सच माने तो यह गंभीर जांच का विषय है जब जांच हुई तो पुलिस ने कहा कि बंदूक लाइसेंस देने की अनुशंसा करने वाली फाइल गुम हो गई है? ऐसे कई सवालों पर वर्षो से प्रश्न चिन्ह लगे है। इसलिए अब अनवर डकैद कादरी पर एसआईटी का गठन कर जांच कर पूरे मामलें का पर्दा फाश किया जाए।