मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का वायुसेना का हेलिकॉप्टर अचानक तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर सका।
हेलिकॉप्टर के फेल होते ही सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासनिक अफसरों में खलबली मच गई। स्थिति को तुरंत संभालते हुए उन्हें वायुसेना के दूसरे हेलिकॉप्टर से भोपाल रवाना किया गया।
प्रशिक्षण शिविर के समापन पर पहुंचे थे राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मध्यप्रदेश में आयोजित बीजेपी सांसदों और विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह में शामिल होने सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे पचमढ़ी पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के बाद उन्हें उसी वायुसेना के हेलिकॉप्टर से वापस भोपाल जाना था, जिससे वे आए थे।
टेकऑफ से पहले आई तकनीकी खराबी
दोपहर करीब 2:30 बजे जब राजनाथ सिंह हेलिकॉप्टर में सवार हुए और उड़ान भरने की तैयारी चल रही थी, तभी हेलिकॉप्टर में तकनीकी गड़बड़ी सामने आई। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तत्काल उड़ान रोक दी गई। जैसे ही यह खबर फैली कि रक्षामंत्री का हेलिकॉप्टर उड़ नहीं पा रहा है, हवाई पट्टी पर हड़कंप मच गया और सुरक्षा के स्तर पर चौकसी और तेज कर दी गई।
बैकअप हेलिकॉप्टर से रवाना हुए भोपाल
स्थिति को गंभीरता से लेते हुए वायुसेना ने तुरंत वैकल्पिक हेलिकॉप्टर की व्यवस्था की। कुछ ही देर बाद वायुसेना का एक अन्य हेलिकॉप्टर पचमढ़ी पहुंचा और रक्षा मंत्री को सुरक्षित भोपाल रवाना कर दिया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई।
हेलिकॉप्टर की तकनीकी जांच जारी
घटना के बाद वायुसेना की टेक्निकल टीम ने उस हेलिकॉप्टर की जांच शुरू कर दी है, जिसमें तकनीकी खराबी आई थी। हालांकि, राहत की बात ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और राजनाथ सिंह पूरी तरह सुरक्षित हैं।