शिलांग की पहाड़ियों में साजिश, सामने आया राजा के कातिलों का ट्रैकिंग करते हुए वीडियो

23 मई को घटे राजा रघुवंशी हत्याकांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी शिलांग की पहाड़ियों में ट्रैकिंग करते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत एक-एक कर साफ दिखाई दे रहे हैं। तीनों के हाथों में डंडे हैं और वे बेहद सामान्य रूप से घूमते नजर आ रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाना भी मुश्किल है कि ये तीनों कुछ ही मिनटों में एक खौफनाक हत्या को अंजाम देने वाले हैं।

साजिश की सूत्रधार सोनम, जो आगे-आगे चल रही थी

घटना वाले दिन का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी ट्रैकिंग करते हुए दिखते हैं। सोनम आगे चल रही थी और राजा उसके पीछे-पीछे चल रहा था। पीछे से ही आरोपी भी ट्रैकिंग करते हुए उनके पीछे आ रहे थे। यह सब सोनम के निर्देश पर ही हो रहा था, जो बाद में इस हत्याकांड की एक अहम साजिशकर्ता के रूप में सामने आई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dev (@m_devsingh)


वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राजा पर पहला हमला करने वाला विशाल ठाकुर काफी बेखौफ नजर आ रहा है। उसकी आंखों में न तो कोई डर था और न ही कोई हड़बड़ाहट। इसके बाद आनंद और आकाश ने मिलकर राजा पर हमला कर दिया। हत्या के बाद उन्होंने शव को एक गहरी खाई में फेंक दिया। यह सब घटना उस दिन दोपहर 2 बजे के करीब हुआ।

हत्या से पहले हथियार खरीदा

जांच में सामने आया है कि हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को आरोपियों ने 19 मई को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से खरीदा था। इसके बाद वे शिलांग की ओर रवाना हो गए। योजना पूरी तरह से सोची-समझी और सुनियोजित थी। हथियार खरीद से लेकर हत्या तक का पूरा खाका पहले ही तैयार किया गया था।

गिरफ्त में 17 दिन में सभी आरोपी

घटना के करीब 17 दिन बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा। सोनम रघुवंशी को 8 जून की रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया। वहीं, राज कुशवाहा और विशाल ठाकुर को इंदौर से पकड़ा गया। आनंद कुर्मी को मध्य प्रदेश के सागर जिले से, जबकि आकाश राजपूत को यूपी के ललितपुर से गिरफ्तार किया गया। वर्तमान में पांचों आरोपी शिलांग पुलिस की कस्टडी में हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। शिलांग के एसपी ने जानकारी दी है कि मामले की जांच तेजी से चल रही है और अगले 90 दिनों में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।