एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी दिक्कत, कोलकाता में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई लौट रहे यात्रियों के लिए यह यात्रा उम्मीद से कहीं अधिक लंबी और थकान भरी साबित हुई। एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-180, जो कि अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरकर मुंबई के लिए रवाना हुई थी, उसे तकनीकी खराबी के चलते कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

तकनीकी समस्या के चलते इंजन में आई गड़बड़ी

कोलकाता एयरपोर्ट पर रुकने के बाद, जब विमान को दोबारा उड़ान भरनी थी, तभी पता चला कि विमान के एक इंजन में तकनीकी समस्या है। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए एयर इंडिया ने विमान को वहीं रोकने का निर्णय लिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया।

कोलकाता एयरपोर्ट पर रुकवाए गए यात्री, वैकल्पिक फ्लाइट की तैयारी

यात्रियों को फिलहाल कोलकाता हवाई अड्डे पर ठहराया गया है, जहां उनके लिए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। एयर इंडिया की ओर से एक वैकल्पिक उड़ान की तैयारी की जा रही है, जो यात्रियों को मुंबई तक सुरक्षित पहुंचाएगी।

एयर इंडिया ने मांगी माफी, दी भरोसे की बात

इस अप्रत्याशित घटना के चलते एयर इंडिया ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया है। साथ ही एयरलाइंस ने यह आश्वासन भी दिया है कि यात्रियों को जल्द से जल्द और सुरक्षित तरीके से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। तकनीकी टीम इंजन की खराबी की जांच में जुटी है ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति न उत्पन्न हो।